बैकलेस ब्‍लैक गाउन में गजब ढा रही हैं सनी लियोनी, देखें तसवीर

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी सोशल मीडिया पर अपने बारे में अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी अपनी एक तसवीर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी. इस तसवीर में वे अपने चेहरे पर लेप लगाये नजर आई थी. हालांकि फैंस के बार-बार पूछने पर भी सनी लियोनी ने खुलासा नहीं किया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 2:17 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी सोशल मीडिया पर अपने बारे में अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी अपनी एक तसवीर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी. इस तसवीर में वे अपने चेहरे पर लेप लगाये नजर आई थी. हालांकि फैंस के बार-बार पूछने पर भी सनी लियोनी ने खुलासा नहीं किया कि वे किस प्रोजेक्‍ट के लिए यह प्रोस्‍थेटिक मेकअप की तकनीक अपना रही हैं. अब एकबार फिर वे अपनी एक तसवीरी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

इस तसवीर में सनी लियोनी बैकलेस ब्‍लैक गाउन में नजर आ रही है. फैशन वर्ल्‍ड में उनके इस लुक की खूब चर्चा हो रही है और उनके साथ ही उनके फैशन सेंस की भी खूब तारीफ की जा रही है. इस लुक में वे गजब ढा रही हैं. बालों को बांधे और ब्लैक जेमस्टोन ईयररिंग्स पहने सनी की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आ रही है. बैकलेस ड्रेस कैरी करने का अलग ही अंदाज होता है जिसमें सनी लियोनी बाजी मारती नजर आ रही हैं.

हाल ही में सनी लियोनी ने एक बेटी गोद ली है और वे पेरेंटिंग टाइम को खासा इंज्‍वॉय कर रही है. वे कई बार पति डेनियल वीबर और बेटी संग स्‍पॉट हुई हैं.

सनी लियोनी संजय दत्‍त की कमबैक फिल्‍म ‘भूमि’ के आइटम नंबर ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ में नजर आई थी. इस डांस नंबर को लोगों ने बेहद पसंद किया था. इससे पहले वे अजय देवगन स्‍टारर फिल्‍म ‘बादशाहो’ में इमरान हाशमी संग थिरकती दिखीं थीं.

बता दें कि सनी लियोनी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म में अरबाज खान संग रोमांस करती नजर आयेंगी. फिल्‍म 24 नवंबर को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version