मुंबई: पिछले कुछ दिनों से संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के तीनों लीड स्टार्स रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का लुक जारी कर दिया गया है. वहीं इस फिल्म की तैयारियों में जुटे रणवीर सिंह का कहना है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उनसे उनके करियर की बेहतरीन अदाकारी कराई जिससे उनकी छोटी सी दुनिया बहुत बडी हो गई है.
फिल्म में रणवीर, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते दिखेंगे. वहीं दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभायेंगी और शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह के किरदार में दिखेंगे. तीनों का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रणवीर की भंसाली के साथ यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले वे उनके साथ सुपरहिट फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और ‘बाजीरव मस्तानी’ में काम कर चुके हैं.
SULTAN ALAUDDIN KHILJI #Khilji pic.twitter.com/Ls2IznAq1c
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 2, 2017
रणवीर ने कहा कि भंसाली ने उन्हें ‘पद्मावती’ में एक नए मुकाम की ओर बढने की हिम्मत दी. अभिनेता ने कहा, ‘मेरी सबसे बेहतरीन प्रस्तुतियों में कुछ का श्रेय भंसाली जी को जाता है. उन्होंने मेरी आंखें खोल दीं, मेरी दुनिया बडी कर दी और मुझे उड़ने के लिए पंख दिए. उन्होंने मुझसे से वह कराया, जिसका मुझे खुद भी अंदाजा नहीं था.’
रणवीर ने कहा, एक अभिनेता के तौर पर उनका मुझ पर एक गहरा प्रभाव है. उन्होंने मुझे वह अभिनेता बनाया, जो मैं आज हूं. उन्होंने मुझे मेरी हर सीमा के पार धकेला और इस बात पर विश्वास करने को मजबूर किया कि एक अभिनेता के तौर पर, मैं सबकुछ हासिल कर सकता हूं, इसकी कोई सीमा नहीं है.’
अभिनेता ने कहा कि उनका भंसाली के साथ एक गहरा संबंध है, जो दर्शकों को भी दिखता है इसलिए ही वे हमारी फिल्में देखने आते हैं. ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.