स्क्रीन पर चुम्बन सिर्फ एक हौवा है: सिद्धार्थ

मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मलहोत्रा का मानना है कि फिल्मों में चुम्बन को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता रहा है जबकि वास्तव में इसमें कोई बडी बात नहीं होती है. आगामी फिल्म ‘द विलेन’ में सिद्धार्थ का सह-अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ चुम्बन का दृश्य है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसको हौवा बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:33 PM

मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मलहोत्रा का मानना है कि फिल्मों में चुम्बन को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता रहा है जबकि वास्तव में इसमें कोई बडी बात नहीं होती है. आगामी फिल्म ‘द विलेन’ में सिद्धार्थ का सह-अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ चुम्बन का दृश्य है.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसको हौवा बनाया गया है. मैं नहीं जानता कि फिल्म में चुम्बन को इतनी बडी बात क्यों बना दिया गया है. हमारी असली जिंदगी में ऐसे अंतरग लम्हे आते हैं.’’ एक पत्रिका के मुख्य पृष्ठ का लोकार्पण करने के लिए आए सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘मेरे लिए फिटनेस का मतलब स्वस्थ रहने से है. फिटनेस का मतलब यह नहीं कि मनपसंद की चीज खाने पर पाबंदी लगाई जाए.संतुलन रखने की जरुरत है.’’

Next Article

Exit mobile version