मुझे नहीं लगता कि मैं डिप्रेशन से पूरी तरह उबर चुकी है: दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने यह खुलासा किया है कि एक समय था जब डिप्रेशन ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया था. दीपिका ने कहा कि बीते समय में डिप्रेशन के साथ उनकी जंग का अनुभव उनके लिए इतना खराब रहा है कि उन्हें यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 9:40 AM

नयी दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने यह खुलासा किया है कि एक समय था जब डिप्रेशन ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया था. दीपिका ने कहा कि बीते समय में डिप्रेशन के साथ उनकी जंग का अनुभव उनके लिए इतना खराब रहा है कि उन्हें यह डर सताता रहता है कि वह फिर इसकी चपेट में ना आ जाएं. वे यहां भारत आर्थिक सम्मेलन में मानसिक रोग से जुडी धारणा के बारे में बातचीत में अभिनेत्री ने यह बातें की.

दीपिका ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं यह कह सकती हूं कि मैं इससे (डिप्रेशन से) पूरी तरह उबर चुकी हूं. मेरे दिलोदिमाग में यह डर हमेशा बना रहता है कि मैं फिर से इसकी चपेट में आ जाऊंगी क्योंकि मेरे लिए यह अनुभव बहुत ही खराब रहा है.’

उनसे पूछा गया कि अपने अवसाद के बारे में खुलकर बोलने से क्या उन्हें कोई नुकसान उठाना पडा?’ इस पर दीपिका ने कहा कि इस बारे में वह निश्चित तौर पर तो कुछ नहीं कह सकती लेकिन हो सकता है कि कुछ निर्माता इस वजह से उनके पास ना आए हों.

दीपिका ने देशभर के स्कूलों के पाठ्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विषय को शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि इस तरह इससे जुडी भ्रामक धारणा को दूर किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version