OMG! ऐश्‍वर्या को पसंद नहीं आई ड्रेस, पहले ही दिन कैंसल कर दी ”फन्‍ने खां” की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन इंडस्‍ट्री की उन चंद अभिनेत्रि‍यों में से एक है जो फिल्‍मों में अपने लुक्‍स को लेकर कोई समझौता नहीं करतीं. इनदिनों वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘फन्‍ने खां’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्‍म में वे करीब दो दशक बाद एकबार फिर अनिल कपूर संग नजर आनेवाली हैं. लेकिन हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 12:34 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन इंडस्‍ट्री की उन चंद अभिनेत्रि‍यों में से एक है जो फिल्‍मों में अपने लुक्‍स को लेकर कोई समझौता नहीं करतीं. इनदिनों वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘फन्‍ने खां’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्‍म में वे करीब दो दशक बाद एकबार फिर अनिल कपूर संग नजर आनेवाली हैं. लेकिन हाल ही में ‘फन्‍ने खां’ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि उन्‍होंने ऐन वक्‍त पर शूटिंग करने से इनकार कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्‍वर्या फिल्‍म में उनकी ड्रेस की डिजाइन से संतुष्‍ट नहीं थी. फिल्‍म में उनका किरदार एक पॉप स्‍टार का है, ऐसे में उन्‍हें डिजायनर मनीष मल्‍होत्रा के डिजायन किये गये कपड़ों में भारतीयता झलक रही थी. उनके किरदार के हिसाब से ये कपड़े उनके रोल को सूट नहीं कर रहे थे.

अब ऐश्‍वर्या को ड्रेस पसंद नहीं आई और उन्‍होंने पहले दिन ही शूटिंग से इनकार कर दिया. अब कहा जा रहा है कि वे दीवाली के बाद ही फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगी. दरअसल वे जल्‍द ही परिवार के साथ मालदीव रवाना होनेवाली हैं, जहां महानायक अमिताभ बच्‍चन का 75वां जन्‍मदिन मनाया जायेगा.

बता दें कि ‘फन्‍ने खां’ में अनिल कपूर एक ऐसे पिता का किरदार नि भा रहे हैं, जो अपनी बेटी को स्‍टार बनाने के लिए एक फेमस सिंगर का किडनैप कर लेता है. वहीं सिंगर के किरदार में ऐश्‍वर्या नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version