नयी दिल्ली: ‘जाने भी दो यारों’ जैसी फिल्में बनाने वाले भारतीय सिनेमा के विख्यात निर्देशक कुंदन शाह का शुक्रवार देर रात मुंबई में निधन हो गया. वह 69 साल के थे. उन्होंने कई हिट फिल्में और लोकप्रिय टीवी सीरियल्स भी बनाये थे. उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. उनके निधन पर बॉलीवुड की महत्वपूर्ण हस्तियों ने शोक व्यक्त किया.
फिल्म निर्माता करन जौहर ने ट्वीट करते हुए कहा, शानदार फिल्म निर्माता, बेहतरीन कहानियां कहने वाले. अभिनेता फरहान अख्तर ने दुख प्रकट करते हुए कहा, कुंदन शाह की मौत से दुखी हूं. वह बेहद सच्चे इंसान थे. सिनेमा की उनकी जानकारी और गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर को कभी नहीं भूलूंगा.
https://twitter.com/karanjohar/status/916559373052239872?ref_src=twsrc%5Etfw
Saddened to learn that Kundan Shah is no more. Will never forget his genuineness, his cinematic knowledge & his unique sense of humour. RIP
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 7, 2017
शाह ने पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से निर्देशन की पढाई की थी और 1983 में आयी जाने भी दो यारो से फीचर फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, इसने समय के साथ कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया.
फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने ट्वीट किया है, एक बहादुर इंसान, जिन्होंने ‘जाने भी दो यारो’ फिल्म से वैकल्पिक सिनेमा को मजबूती प्रदान की. फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, अलविदा कुंदन शाह. आपकी बेहतरीन फिल्मों के लिए हम हमेशा याद करेंगे.
A brave man Kundan Shah, who added vigour to the alternate cinema stream with movies like Jaane bhi do yaaro has left us. Adieux Kundan 🙏🙏🙏
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) October 7, 2017
Good bye #kundan shah. We all @FTIIOfficial @Whistling_Woods shall remember u for your great films with us n in history indian cinema.🙏🏽🙏🏽🙏🏽
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) October 7, 2017
अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, कुंदन शाह की आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार और प्यारों के प्रति संवेदना.
Rip Kundan Shah…. A master storyteller no more. Condolences to the family and loved ones.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 7, 2017