भावुक हुए ”खिलजी”, इंस्‍टाग्राम पर फैंस के लिए लिखा ये मैसेज…

मुंबई: सोमवार को रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर देखकर ही फिल्‍म की भव्‍यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है यह फिल्‍म इस साल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म साबित होगी. वहीं दूसरी तरफ फिल्‍म के पहले ट्रेलर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 12:09 PM

मुंबई: सोमवार को रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर देखकर ही फिल्‍म की भव्‍यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है यह फिल्‍म इस साल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म साबित होगी. वहीं दूसरी तरफ फिल्‍म के पहले ट्रेलर पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर रणवीर बेहद खुश हैं. रणवीर लोगों के रिस्‍पांस को देखकर भावुक हो गये हैं.

उन्होंने लोगों की प्रतिक्रिया को अनोखा और दुर्लभ बताया है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के ट्रेलर को बॉलीवुड से और सोशल मीडिया पर लोगों की काफी प्रशंसा हासिल हुई है. ट्रेलर में शक्ति और जबर्दस्त इच्छाशक्ति का मिश्रण दिखाया गया है. इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स का उनके प्रेम और प्रशंसा के लिए शुक्रिया अदा किया है.

सिंह के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं. सिंह ने पोस्ट में लिखा है, ‘उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमारे ट्रेलर की प्रशंसा की. इस तरह की प्रशंसा अद्भुत और दुर्लभ है. इसके बाद सिंह ने पद्मावती की टीम और अपने निर्देशक संजय लीला भंसाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके दृढ़ इरादे का सबूत है.’

अभिनेता ने लिखा, संजय सर काफी निपुण हैं और फिल्मों को बेहद कुशलता से रचनेवाले हैं. उन्होंने फिल्म के लिए लडाई लडी, काफी कुछ झेला और फिल्म के लिए त्याग किया. इस फिल्म के ट्रेलर की सफलता उनके दृढ़ इरादे का सबूत है.’

रणवीर फिल्म की शूटिंग के आखिरी दौर में हैं और उन्होंने इस फिल्म को अविस्मरणीय अनुभव बताया है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी दर्शकों के प्रेम और समर्थन के लिए आभार जताया है.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/917437098122235905?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, यह दिन समाप्त होने को आ गया और आज जिस तरह का आनंद महसूस कर रही हूं, मैंने उसके लिए आभार भी प्रकट करना शुरु नहीं किया. अभिनेत्री ने लिखा, मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मैंने इतना प्रेम और प्रशंसा हासिल करने के लिए क्या किया है. मैं सिर्फ आप सभी का बेहद शुक्रिया अदा कर सकती हूं.’

Next Article

Exit mobile version