नयी दिल्ली: डील कंपनी ग्रुपॉन ने एक ऐसी पेशकश की है जिसके तहत विजेता को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ अभिनय करने का मौका मिलेगा. 499 रुपये की इस डील का चयन करने वाले उपभोक्ताओं को शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ में अभिनय के लिए ऑडिशन का मौका दिया जाएगा.
दस दिन की ऑनलाइन वोटिंग के बाद 500 लोगों का चयन किया जाएगा, जिनका ऑडिशन फिल्म की प्रोडक्शन टीम लेगी. इसके बाद इनमें से 10 लोगों को छांटा जाएगा जिन्हें फिल्म की निर्देशक फरह खान के समक्ष आडिशन देना होगा.ग्रुपॉन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकुर वारिकू ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हम शाहरुख के साथ गठजोड किया है और यह डील मूवी के टिकट के लिए है. आप खुद फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं.’’