11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 75 वर्ष के हो गये सदी के महानायक, युवाओं के प्रेरणास्रोत है एंग्री यंग मेन अमिताभ बच्चन

रांची : अमिताभ बच्चन को भारत देश के महानायक के रूप में जाना जाता है. यह एक एेसा नाम है, जो देश-विदेश सभी जगह फेमस है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आज भी बेताब रहते हैं. अमिताभ बच्चन एक्टर, टीवी होस्ट, प्रोड्यूसर व सिंगर के रूप में फेमस हैं. 70 के दशक में […]

रांची : अमिताभ बच्चन को भारत देश के महानायक के रूप में जाना जाता है. यह एक एेसा नाम है, जो देश-विदेश सभी जगह फेमस है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आज भी बेताब रहते हैं. अमिताभ बच्चन एक्टर, टीवी होस्ट, प्रोड्यूसर व सिंगर के रूप में फेमस हैं.
70 के दशक में अमिताभ जी को सफलता मिली और तब से लोग उन्हें एंग्री यंग मेन के रूप में जानने लगे. अमिताभ हिंदी सिनेमा के महान एक्टर हैं. इन्हें लोग कभी नहीं भूल सकते हैं. इन्होंने अपने काम से सबको आकर्षित किया़ ढेरों अवार्ड अपने नाम किये. अमिताभ न केवल एक जाने-माने फिल्मी कलाकार हैं, बल्कि खुद संघर्ष की एक मिसाल हैं. उन्होंने काफी संघर्ष के बाद ऐसा मुकाम पाया है. 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. इस दिन वे 75 वर्ष के हो जायेंगे. इस उम्र में भी वे अपने काम को लेकर काफी एक्टिव दिखते हैं.
फिल्मों के साथ-साथ कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में भी दर्शकों के बीच आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन को आज भी युवा कलाकार अपना रोल मॉडल मानते हैं. युवाओं का कहना है कि पुरानी फिल्मों के अलावा पिछले पांच सालों में आयी उनकी नयी फिल्में जैसे- पिकू, सरकार व पा जैसी फिल्मों में वे दर्शकों के बीच नये रूप में आये. उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने वाले कुछ युवा कलाकारों व युवाओं से प्रभात खबर ने बातचीत की.
क्या कहते हैं कलाकार
अमिताभ बच्चन देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के रोल मॉडल हैं. वो एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे वक्ता, कवि व व्यवहार कुशल व्यक्ति भी हैं. उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है. उम्र की इस दहलीज पर पहुंचने के बाद भी उनका दौर खत्म नहीं हुआ है. वो किसी न किसी रूप में दर्शकों का मनाेरंजन करते आ रहे हैं.
सुदीप सिन्हा, नाट्य कलाकार
अमिताभ बच्चन हम कलाकारों की प्रेरणा हैं. उनका हर अभिनय जीवन में सीख देता है. इतनी उम्र होने के बावजूद भी आज हमारे बीच नये रूप में आ रहे हैं. चाहे वो फिल्म हो या सीरियल. इतनी उम्र होने के बाद भी उत्साह और उमंग के साथ किरदार निभाते हैं. सबसे अहम बात यह है कि वे आज भी खुद को मेंटेन करके रखे हुए हैं. अमिताभ बच्चन युवा कलाकारों के लिए हमेशा से प्रेरणाश्रोत रहे हैं और रहेंगे.
संजय लाल, नाट्य शिक्षक
क्या कहते हैं लोग
जब से होश संभाला है, तब से लेकर अब तक अमिताभ जी की हर फिल्म देखी है़ वो वाकई में शहंशाह है़ं वे बिग बी के नाम से जाने जाते हैं. उनका नाम बिल्कुल सही रखा गया है़ उनके अभिनय करने का जाे अंदाज है, वो सबसे अलग है़ ऐसी पहचान बहुत कम लोगों के पास है.
यश गुप्ता, बिजनेस मैन
अमिताभ लिविंग लीजेंड है़ं उन्हाेंने इतिहास गढ़ा है. फिल्मी जगत में उनके जैसा दूसरा और कोई नहीं है़ मेरे लिए वाे हमेशा से रोल मॉडल रहे है़ं बचपन से लेकर आज तक मैंने उनकी हर फिल्में देखी है़ उनकी पर्सनाल्टी ऐसी है कि उसे कोई भुला नहीं सकता़
संजय राणा, टीचर
अमिताभ फिल्मी दुनिया की महान हस्ती है़ं इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान है़ उन्होंने अपनी छाप हर वर्ग के लोगों पर छोड़ी है. मैं हमेशा से उनका फैन रहा हू़ं उनके प्रोग्राम, फिल्म व इवेंट को देख कर बहुत कुछ सीखने को मिलता है़ अमिताभ सच में एक रियल हीरो है़ं
नीतीश , इवेंट आॅर्गेनाइजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें