रणवीर के बाद अब इस अभिनेता संग इश्‍क लड़ायेंगी वाणी कपूर

मुंबई: यश राज फिल्म के बैनर तले बनने वाली अगली एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आयेंगी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी काम करेंगे. सिद्धार्थ ने एक बयान में कहा, हालांकि फिल्म मुख्य रुप से ऋतिक बनाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 2:43 PM

मुंबई: यश राज फिल्म के बैनर तले बनने वाली अगली एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आयेंगी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी काम करेंगे. सिद्धार्थ ने एक बयान में कहा, हालांकि फिल्म मुख्य रुप से ऋतिक बनाम टाइगर है, लेकिन फिल्म में केवल एक ही अभिनेत्री हैं और वह ऋतिक के साथ नजर आएंगी.

सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि, मैं किसी युवा और नए चेहरे की तलाश कर रहा था और मुझे वह वाणी कपूर में नजर आया. उन्होंने कहा मुझे वाणी, उनके द्वारा अभिनीत दोनों फिल्मों में पसंद आईं थीं और उनसे मिलने के बाद मैं पूरी तरह आश्वस्त हो गया कि वह मेरी फिल्म के लिए सबसे बेहतर अभिनेत्री हैं.’ फिल्‍म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी और 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.

वाणी इससे पहले आदित्य चोपडा निर्देशित फिल्‍म बेफिक्रे में नजर आईं थीं. इस फिल्‍म में वे रणवीर सिंह संग रोमांस करती नजर आई थीं. बता दें कि टाइगर को ऋतिक का बड़ा फैन माना जाता है. वे कई बार ऋतिक की तारीफों के पुल बांधते नजर आये हैं.

Next Article

Exit mobile version