जब अशोक कुमार का नाम सुनकर राज कपूर की पत्‍नी ने हटा लिया था घूंघट, जानें ये खास बातें…

पद्म भूषण से सम्मानित जानेमाने अभिनेता अशोक कुमार का आज जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 13 अक्‍टूबर 1911 को भागलपुर (बिहार) के एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. उन्‍होंने कई हिट फिल्‍मों में काम किया. 13 अक्टूबर को अशोक कुमार के भाई और जानेमाने गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि भी है. अपने जन्मदिन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 11:59 AM

पद्म भूषण से सम्मानित जानेमाने अभिनेता अशोक कुमार का आज जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 13 अक्‍टूबर 1911 को भागलपुर (बिहार) के एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. उन्‍होंने कई हिट फिल्‍मों में काम किया. 13 अक्टूबर को अशोक कुमार के भाई और जानेमाने गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि भी है. अपने जन्मदिन पर ही भाई की मौत के बाद अशोक कुमार ने अपना जन्मदिन मनाना छोड़ दिया था. जानें उनके बारे में ये खास बातें…

ऐसा माना जाता है कि अमिताभ बच्‍चन ऐसे पहले अभिनेता हैं जिन्‍होंने सबसे पहले एंटी हीरो की छवि वाली भूमिका निभाई थी. लेकिन उनसे पहले फिल्‍म ‘किस्‍मत’ में वे ऐसी भूमिका निभा चुके हैं. किस्मत ने बॉक्स आफिस के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए कोलकाता के चित्रा सिनेमा हॉल में लगभग चार वर्ष तक लगातार चलने का रिकार्ड बनाया.

अशोक कुमार के एटर बनने की कहानी भी काफी दिलचस्‍प है. कॉलमिस्‍ट जयप्रकाश चौकसे के अनुसार, अशोक कुमार मुंबई आकर निर्माता-निर्देशक हिमांशु राय के साथ टेक्निशियन के रूप में काम करने लगे थे. साल 1936 में हिमांशु फिल्‍म ‘जीवन नैया’ बना रहे थे. लेकिन इसी बीच अफवाहें उड़ी कि फिल्‍म के हीरो हुसैन का, हिमांशु की पत्‍नी देविका रानी के साथ अफेयर है. देविका इस फिल्‍म की हीरोइन थीं.

हिमांशु इस बात से नाराज हो गये और उन्‍होंने हुसैन को फिल्‍म से हटा दिया. इसके बाद उन्‍होंने अशोक कुमार से कहा कि वो इस फिल्‍म के हीरो होंगे. अशोक कुमार ने हीरो बनने से काफी इंकार किया, लेकिन हिमांशु नहीं माने. इस तरह अशोक कुमार के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.

अशोक कुमार की लोकप्रियता का किस्सा सुनाते हुए जयप्रकाश चौकसे ने लिखा है, ‘राज कपूर की शादी थी लेकिन उस समय वे बड़े सितारे नहीं थे. तभी किसी ने चिल्लाया अशोक कुमार आए हैं. दुल्हन यानी राज कपूर की पत्नी ने सुना तो घूंघट हटा लिया. इस बात को लेकर कई दिनों तक राज कपूर पत्नी से ख़फ़ा रहे थे.

कहा जाता है कि पान पराग के एक टीवी विज्ञापन शम्मी कपूर ने सिर्फ काम किया था क्‍योंकि इसमें अशोक कुमार भी थे. जबकि राज कपूर इस बात से नाराज़ हो गये थे कि शम्मी कपूर ने पान मसाले का विज्ञापन क्यों किया.

Next Article

Exit mobile version