11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्‍वर्या राय से अकेले मिलना चाहता था यह हॉलीवुड प्रोड्यूसर, लग चुके हैं गंभीर आरोप

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्‍टीन इनदिनों सुर्खियों में हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हार्वे पर वीनस्टीन पर कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज का उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कई एक्‍ट्रेस को जबरदस्‍त हिट फिल्‍में देनेवाला हार्वे एक के बाद एक महिलाओं के साथ यौन उत्‍पीड़न करता रहा. […]

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्‍टीन इनदिनों सुर्खियों में हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हार्वे पर वीनस्टीन पर कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज का उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कई एक्‍ट्रेस को जबरदस्‍त हिट फिल्‍में देनेवाला हार्वे एक के बाद एक महिलाओं के साथ यौन उत्‍पीड़न करता रहा. हालांकि हार्वे ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है. अब हार्वे और ऐश्‍वर्या को लेकर एक चौंकानेवाली खबर सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद को ऐश्‍वर्या राय की पूर्व टैलेंट मैनेजर बताने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसने ऐश्‍वर्या को हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्‍टीन से बचाया है. खबरों के मुताबिक सिमोन शेफील्‍ड नाम की इस महिला ने अपने पोस्‍ट में इस बात का खुलासा किया है.

सिमोन शेफील्‍ड ने लिखा,’ मैं भारतीय अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय को मैनेज करती थीं. हार्वे से बात करते हुए मुझे समझ आया कि वो अकेले में ऐश्‍वर्या से मिलना चाहता है. उसने मुझसे कई बार ऐश्‍वर्या से मुलाकात कराने की बात कही थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया. उसने मुझे धमकाया भी, लेकिन मैंने उसे अपनी क्‍लांइट को छूने का मौका भी नहीं दिया.’

खबरों के मुताबिक वो कई एक्‍ट्रेसेस को मीटिंग और पार्टी के नाम पर होटल में बुलाता का और इसके बाद मसाज करने के लिए दबाव डालता था. इसी तर‍ह वह महिलाओं के साथ यौन उत्‍पीड़न करता था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्वे जांच का सामना कर रहा है.

यहां भी पढ़ें: 24 घंटे के लिए ट्वीटर का बायकॉट, उमर अब्दुल्ला ने भी दिया साथ

बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन ने भी बयान जारी कर हार्वे वीनस्‍टीन की कड़ी निंदा की है. जानीमानी अभिनेत्री एंजेलीना जोली और ग्वीनेथ पॉल्त्रोव ने भी कहा है कि वे भी हार्वे के उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं. जोली ने कहा है कि करियर के शुरुआती दिनों में हार्वे से उनका सामना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें