कंगना रणावत के चुंबन से सह कलाकार के होठों से निकला खून!

मुंबई : अपनी आगामी फिल्‍म `रिवाल्वर रानी` के एक चुंबन दृश्‍य में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणावत ने अपने सह कलाकार वीर दास को घायल कर दिया. फिल्‍म सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंगना और वीर के बीच चुंबन वाला दृश्य फिल्माए जाने के बाद वीर के होठों से खून निकल रहा था. सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 12:40 PM

मुंबई : अपनी आगामी फिल्‍म `रिवाल्वर रानी` के एक चुंबन दृश्‍य में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणावत ने अपने सह कलाकार वीर दास को घायल कर दिया. फिल्‍म सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंगना और वीर के बीच चुंबन वाला दृश्य फिल्माए जाने के बाद वीर के होठों से खून निकल रहा था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दृश्‍य के फिल्‍मांकन के बाद अभिनेता वीर दास घायल भी हो गये थे.

फिल्म के एक दृश्य में कंगना गिरफ्तार कर ली जाती हैं और उन्हें जेल ले जाया जा रहा होता है, कि अचानक कंगना कहती हैं उन्हें एक बेहद जरूरी काम निपटाना है और वह वीर को लगभग खींचते हुए एक कमरे में ले जाती हैं और उन्हें इतनी बेतहाशा चूमती हैं कि वीर के होठों से खून निकल आता है.`रिवाल्वर रानी` आगामी 25 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्‍म में कंगना ने एक बेहद आक्रामक और प्रभुत्व वाली महिला का किरदार निभाया है.

Next Article

Exit mobile version