फिल्म निर्माता लेख टंडन का रविवार शाम को मुबंई में पोवई स्थित उनके घर पर निधन हो गया. वे 88 साल के थे. वे कई तरह की स्वास्थ्य दिक्कतों से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में होगा. उन्होंने ‘आम्रपाली’ (1966) और ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेश’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम किया था. लेख टंडन का जन्म 1929 को लाहौर में हुआ था. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बताया कि टंडन की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी और पिछले 5-6 महीने से बिस्तर पर थे. उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य दिक्कतें थीं. रविवार शाम साढ़े पांच बजे उन्होंने अंतिम सांसें ली. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं. कई लोगों ने ट्विटर पर शोक प्रकट किया है.
पृथ्वीराज कपूर की प्रेरणा से बॉलीवुड में कदम रखने वाले लेखटंडन ने कई फिल्मों के साथ ‘दिल दरिया’, ‘फिर वही तलाश’ और ‘फरमान’ जैसे टीवी सीरियल्स का भी निर्देशन किया. उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘रंग दे बसंती’ और अजय देवगन के साथ ‘हल्ला बोल’ सहित कई फिल्मों में काम किया.
Very VERSATILE Director who gave several HITS!
Was privileged to work with u in Swades!
Will always miss ur gentleness Sir! RIP #LekhTandon pic.twitter.com/B4m1M96Cjc— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) October 15, 2017
A storyteller par excellence… A wonderful person… RIP #LekhTandon ji… Heartfelt condolences!
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 15, 2017
Farewell to the person who gave me a fabolous role in "Aisa Desh hai mera" R.I.P Lekh ji #lekhtandon 😢 https://t.co/tv5kPlVKT8
— Sᴜᴢᴀɴɴᴇ Bᴇʀɴᴇʀᴛ (@suzannebernert) October 15, 2017
लेख टंडन को ही हिंदी सिनेमा के एक सुपरस्टार शाहरुख खान को एंटरटेनमेंट की दुनिया में लाने का श्रेय जाता है. उन्होंने शाहरुख को अपने सीरियल ‘दिल दरिया’ के लिए कास्ट किया था. साल 1988 में इस सीरियल की शूटिंग शुरू हुई थी लेकिन किसी वजह से समय से शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और टेलीकास्ट होने में देरी हो गई. तब तक शाहरुख़ को दूसरा सीरीयल ‘फ़ौजी’ मिल चुका था जो 1989 में छोटे परदे पर आ गया. इसलिए ‘फ़ौजी’ का शाहरुख़ का टीवी डेब्यू माना जाता है.
Sad dat #LekhTandon passed away but wonderful dat he did so with his boots on.He was working on his latest film with a newcomers zeal . RIP
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 15, 2017
goodbye #LekhTandon Extraordinary film maker/story teller of his times. Never ever refused an actor at his doorstep some warmth advice n tea
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) October 15, 2017
https://twitter.com/ashokepandit/status/919580673329041409?ref_src=twsrc%5Etfw