शाहरुख को एंटरटेनमेंट की दुनिया में लाने वाले डायरेक्टर-एक्टर लेख टंडन का निधन, आज अंतिम संस्कार

फिल्‍म निर्माता लेख टंडन का रविवार शाम को मुबंई में पोवई स्थित उनके घर पर निधन हो गया. वे 88 साल के थे. वे कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य दिक्‍कतों से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्‍कार सोमवार को मुंबई में होगा. उन्‍होंने ‘आम्रपाली’ (1966) और ‘दुल्‍हन वही जो पिया मन भाये’ जैसी फिल्‍मों का निर्देशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 10:13 AM

फिल्‍म निर्माता लेख टंडन का रविवार शाम को मुबंई में पोवई स्थित उनके घर पर निधन हो गया. वे 88 साल के थे. वे कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य दिक्‍कतों से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्‍कार सोमवार को मुंबई में होगा. उन्‍होंने ‘आम्रपाली’ (1966) और ‘दुल्‍हन वही जो पिया मन भाये’ जैसी फिल्‍मों का निर्देशन किया था. उन्‍होंने शाहरुख खान के साथ ‘स्‍वदेश’ और ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में काम किया था. लेख टंडन का जन्‍म 1929 को लाहौर में हुआ था. फिल्‍म निर्माता अशोक पंडित ने बताया कि टंडन की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी और पिछले 5-6 महीने से बिस्‍तर पर थे. उन्‍हें कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य दिक्‍कतें थीं. रविवार शाम साढ़े पांच बजे उन्‍होंने अंतिम सांसें ली. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं. कई लोगों ने ट्विटर पर शोक प्रकट किया है.

पृथ्वीराज कपूर की प्रेरणा से बॉलीवुड में कदम रखने वाले लेखटंडन ने कई फिल्मों के साथ ‘दिल दरिया’, ‘फिर वही तलाश’ और ‘फरमान’ जैसे टीवी सीरियल्स का भी निर्देशन किया. उन्‍होंने आमिर खान के साथ फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ और अजय देवगन के साथ ‘हल्ला बोल’ सहित कई फिल्मों में काम किया.

लेख टंडन को ही हिंदी सिनेमा के एक सुपरस्टार शाहरुख खान को एंटरटेनमेंट की दुनिया में लाने का श्रेय जाता है. उन्‍होंने शाहरुख को अपने सीरियल ‘दिल दरिया’ के लिए कास्ट किया था. साल 1988 में इस सीरियल की शूटिंग शुरू हुई थी लेकिन किसी वजह से समय से शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और टेलीकास्ट होने में देरी हो गई. तब तक शाहरुख़ को दूसरा सीरीयल ‘फ़ौजी’ मिल चुका था जो 1989 में छोटे परदे पर आ गया. इसलिए ‘फ़ौजी’ का शाहरुख़ का टीवी डेब्यू माना जाता है.


https://twitter.com/ashokepandit/status/919580673329041409?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version