हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में अब वरुण धवन भी

नयी दिल्ली: मोम की प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय के हांगकांग स्थित हॉल में जल्दी ही निर्देशक डेविड धवन के पुत्र और बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की प्रतिमा देखने को मिलेगी. हांगकांग स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन की पहली वैश्विक प्रतिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 1:11 PM

नयी दिल्ली: मोम की प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय के हांगकांग स्थित हॉल में जल्दी ही निर्देशक डेविड धवन के पुत्र और बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की प्रतिमा देखने को मिलेगी. हांगकांग स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन की पहली वैश्विक प्रतिमा हांगकांग तुसाद में. वह 2018 की शुरुआत में हांगकांग में अपनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.


https://twitter.com/karanjohar/status/919796188324405248?ref_src=twsrc%5Etfw

संग्रहालय के ट्वीट को उद्धृत करते हुए अभिनेता वरुण धवन ने लिखा है, बडा सम्मान. वहां आकर अपनी ही मोम की प्रतिमा को निहारने का इंतजार कर रहा हूं. धन्यवाद. वरुण ने अपने ट्वीट के साथ मैडम तुसाद संग्रहालय की कर्मचारी द्वारा कद-काठी का नाप लेते हुए तस्वीरें भी साझा की हैं.

निर्देशक करण जौहर ने ट्वीट किया है, सोचो अब मैडम तुसाद में कौन पहुंचा?? हांगकांग में….. वरुण धवन…. जल्दी ही. करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन की फिल्म ‘जुडवा -2’ आजकल बॉक्स आफिस पर धूम मचा रही है.

https://twitter.com/karanjohar/status/919796188324405248?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version