20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूरिस्ट की भारी डिमांड पर खोला गया ”बाहुबली” का माहिष्मती सेट

रामोजी फिल्म सिटी ने फिल्म ‘बाहुबली’ के माहिष्मति साम्राज्य के अलावा दूसरे सेट को अब टूरिस्ट्स के लिये ओपन कर दिया गया है. ये फैसला दीपावली के त्योहार और टूरिस्ट की भारी डिमांड पर लिया गया है. बता दें कि बाहुबली में महिष्माति का सेट 35 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था. […]

रामोजी फिल्म सिटी ने फिल्म ‘बाहुबली’ के माहिष्मति साम्राज्य के अलावा दूसरे सेट को अब टूरिस्ट्स के लिये ओपन कर दिया गया है. ये फैसला दीपावली के त्योहार और टूरिस्ट की भारी डिमांड पर लिया गया है. बता दें कि बाहुबली में महिष्माति का सेट 35 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था.

500 लोगों ने 50 दिन में किया था तैयार

फिल्म के फर्स्ट पार्ट में माहिष्मती किंगडम का सेट बनाने में 28 करोड़ रुपये का खर्च आया था. सीक्वल में उसी सेट पर कुछ नये एलीमेंट्स को जोड़कर फिल्म के कई सीन फिल्माये गए. इसके अलावा एक नए किंगडम का सेट भी तैयार किया गया, जिसके प्रोडक्शन डिजाइन का खर्च 35 करोड़ रुपये आया था. इस सेट को 500 लोगों ने करीब 50 दिन में तैयार किया था़

सेट देखने हजारों टूरिस्ट आ रहे हर रोज

दीपावली की छुट्टियों में टूरिस्ट के लिये 29 अक्तूबर तक खास उत्सव मनाया जा रहा है. इसके लिये रामोजी फिल्म सिटी को सजाया गया है. रामोजी फिल्म सिटी के मैनेजर पवन कुमार के मुताबिक यहां फिलहाल 10 से 15 हजार टूरिस्ट रोजाना आ रहे हैं.

2000 एकड़ में फैली है रामोजी फिल्मसिटी

रामोजी फिल्मसिटी के वाइस प्रेसिडेंट (पब्लिसिटी) एवी राव के मुताबिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करीब 2 हजार एकड़ में फैली इस फिल्मसिटी में अब तक 2500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी रामोजी में वैसे तो अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन चुनिंदा फिल्मों की बात करें तो उनमें ‘बाहुबली’, चेन्नई एक्सप्रेस और विद्या बालन की ‘द डर्टी पिक्चर’ शािमल है़

फिल्मसिटी में 500 से ज्यादा है लोकेशन

रामोजी फिल्मसिटी में 500 से ज्यादा सेट लोकेशन हैं. साल में करीब 200 फिल्मों की शूटिंग यहीं होती है. यहां सैकड़ों गार्डन, 50 से ज्यादा स्टूडियो फ्लोर, ऑथराइज्ड सेट्स, डिजिटल फिल्म बनाने की फैसिलिटी, आउटडोर लोकेशन, हाई-टेक्नोलॉजी वाली लैब मौजूद हैं. यहां कॉस्ट्यूम डिजाइन लोकेशन, मेक-अप, सेट-निर्माण, साज-सज्जा, कैमरा, फिल्म बनाने के इक्विपमेंट्स, ऑडियो प्रोडक्शन, डिजिटल पोस्ट प्रोडक्शन और फिल्म प्रोसेसिंग की फैसिलिटी भी मौजूद है. रामोजी फिल्म सिटी में एक साथ 20 विदेशी फिल्मों, जबकि 40 इंडियन फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है.

रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सबकुछ है मौजूद

रामोजी फिल्मसिटी में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मंदिर, महल, पॉश कालोनी, शहर, गांव, जंगल, समुद्र, नदियां, बाजार, अस्पताल, कोर्ट, चर्च, गुरुद्वारा, मस्जिद, सेंट्रल जेल, खेल का मैदान सबकुछ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें