15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”जाने भी दो यारो” के दौरान नसीरुद्दीन और विधु विनोद चोपड़ा के बीच हुई थी नोकझोंक

मुंबई: निर्देशक कुंदन शाह की यादगार फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के निर्माण के दौरान कुछ गड़बडियां हुई थीं और किसी कारण से नसीरुद्दीन शाह और विधु विनोद चोपड़ा के बीच नोकझोंक भी हो गयी थी. वर्ष 1983 में इस फिल्म की कहानी और पटकथा लिखने वाले फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने बताया कि टीम […]

मुंबई: निर्देशक कुंदन शाह की यादगार फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के निर्माण के दौरान कुछ गड़बडियां हुई थीं और किसी कारण से नसीरुद्दीन शाह और विधु विनोद चोपड़ा के बीच नोकझोंक भी हो गयी थी. वर्ष 1983 में इस फिल्म की कहानी और पटकथा लिखने वाले फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने बताया कि टीम के लोग कुछ न कुछ साबित करने के लिए बेताब थे.

मिश्रा ने बताया, ‘जाने भी दो यारो’ का उस समय निर्माण किया जा रहा था जब हर कोई बेताब, आकांक्षी और कुछ करने को बेताब था. सौभाग्य से इसमें ऐसे लोग शामिल थे जो एक दूसरे से प्रेम और साथ ही नफरत करते थे.

उन्होंने बताया, ‘जैसे नसीर और विनोद (फिल्म में प्रोडक्शन कंट्रोलर) का रिश्ता दुनिया में सबसे अधिक जटिल रिश्ता है. वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकते, वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते. मैने उन्हें झगडा करते देखा था. मैं उनके बीच में आया था और वास्तव में दोनों की लडाई में चोट भी खा लिया था.’

चोपडा ने कहा था, हां, मारा है हमने. ‘परिंदा’ के निर्देशक ने बताया कि फिल्म के सेट पर नसीरुद्दीन सहित सभी कोई परेशान था कि आखिर हो क्या रहा है. फिल्म के निर्देशक शाह का हाल ही में 69 साल की उम्र में निधन हो गया. 19 वें जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव के दौरान फिल्म से जुडे सभी कलाकार और सदस्यों ने ओमपुरी और शाह को श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें