#TigerZindaHai: क्‍या आपको पसंद आया सलमान का दीवाली गिफ्ट, अब क्रिसमस पर मिलेंगे

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान तकरीबन हर त्‍योहार में किसी ने किसी तरह से अपने फैंस से कनेक्‍ट रहते हैं. ईद के मौके पर वे ‘ट्यूबलाइट’ लेकर आये थे हालांकि यह रोशनी नहीं कर पाई. गुरुवार को दीवाली है ऐसे में सलमान ने बुधवार को यानी नरक चर्तुदशी के दिन अपने फैंस का दीवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 12:03 PM

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान तकरीबन हर त्‍योहार में किसी ने किसी तरह से अपने फैंस से कनेक्‍ट रहते हैं. ईद के मौके पर वे ‘ट्यूबलाइट’ लेकर आये थे हालांकि यह रोशनी नहीं कर पाई. गुरुवार को दीवाली है ऐसे में सलमान ने बुधवार को यानी नरक चर्तुदशी के दिन अपने फैंस का दीवाली का सरप्राइज गिफ्ट दे दिया. दबंग खान ने अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ का फर्स्‍टलुक रिलीज कर दिया है.

अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सलमान की इस फिल्‍म को इस साल की बड़ी हिट माना जा रहा है. इस साल गिनी-चुनी फिल्‍में हैं जो सौ करोड़ के क्‍लब तक पहुंच पायी है. सलमान ने ट्विटर पर लिखा,’ दीवाली गिफ्ट… निकल गया? अब क्रिसमस पे मिलना’…

‘टाइगर जिंदा है’ सलमान और कैटरीना की साल 2012 की फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ की सीक्‍वल है जो सुपरहिट रही थी. दोनों की जोड़ी को इस फिल्‍म में बेहद पसंद किया गया था. दर्शक बेसब्री से टाइगर और जोया का इंतजार कर रहे हैं. ‘एक था टाइगर’ को कबीर खान ने डायरेक्‍ट किया था. फिल्म 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version