…तो इस वजह से अमिताभ बच्चन ने छुपाया था अपना हाथ
1984 में रिलीज हुई प्रकाश मेहरा की अमिताभ बच्चन और जया प्रदा स्टारर फिल्म शराबी में अमिताभ का बाया हाथ सफेद रुमाल से ढंका दिखा या वह उस हाथ को पैंट की जेब में रखे हुए दिखे. सभी को लगा था कि यह महानायक का स्टाइल स्टेटमेंट है, मगर वह अमिताभ की मजबूरी थी. दरअसल, […]
1984 में रिलीज हुई प्रकाश मेहरा की अमिताभ बच्चन और जया प्रदा स्टारर फिल्म शराबी में अमिताभ का बाया हाथ सफेद रुमाल से ढंका दिखा या वह उस हाथ को पैंट की जेब में रखे हुए दिखे. सभी को लगा था कि यह महानायक का स्टाइल स्टेटमेंट है, मगर वह अमिताभ की मजबूरी थी.
दरअसल, जब वह शूटिंग कर रहे थे, उसी साल दीवाली सेलिब्रेशन में पटाखों से उनका हाथ जल गया था. वह फिल्म की शूटिंग को रोक नहीं सकते थे. यही वजह थी कि उन्होंने कभी सफेद रुमाल से, तो कभी पैंट की जेब में उस हाथ को छुपाया था. फिल्म के गीत ‘मुझे नौलखा मंगा दे’ में उन्हें घुंघरुओं को हाथों में लेकर बजाना था. तब उनका वह जख्म फिर से उभर गया था.