11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गोलमाल अगेन” ने तोड़े डाले कई रिकॉर्ड, पहले दिन की कमाई जान चौंक जायेंगे आप

मुंबई: रोहित शेट्टी के हिट फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ की चौथी किस्‍त ‘गोलमाल अगेन’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. फिल्‍म ने कमाई के सारे अनुमानों को ध्‍वस्‍त करते हुए पहले ही दिन कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. रोहित शेट्टी ने गोलमाल अगेन के जरिये नयी कहानी को तोहफा दिया तो दर्शकों ने भी […]

मुंबई: रोहित शेट्टी के हिट फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ की चौथी किस्‍त ‘गोलमाल अगेन’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. फिल्‍म ने कमाई के सारे अनुमानों को ध्‍वस्‍त करते हुए पहले ही दिन कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. रोहित शेट्टी ने गोलमाल अगेन के जरिये नयी कहानी को तोहफा दिया तो दर्शकों ने भी उन्‍हें पहले ही दिन रिटर्न गिफ्ट दे दिया.

गोपाल माधव, लकी और लक्ष्‍मण पिछले 11 सालों से बॉक्‍स ऑफिस पर गोलमाल करते रहते हैं. बताया जा रहा है कि गोलमाल 4 ने घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म को लेकर 20 से 25 करोड़ तक की ओपनिंग का अनुमान लगाया गया था. लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्‍म को वर्ल्‍डवाइड 4200 से अधिक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है.

गोलमाल अगेन इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करनेवाली ओरिजनल हिंदी फिल्‍म बन गई है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसी साल रिलीज़ हुई ‘बाहुबली – द कन्क्लूजन’ के हिंदी डब वर्ज़न ने पहले दिन 41 करोड़ रूपये की कमाई की थी. गोलमाल अगेन ने कई पिछली फिल्‍मों को पीछे छोड़ दिया है.

सलमान खान की फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ ने पहले 21 करोड़ 15 लाख रुपये, शाहरुख खान की रईस ने 20 करोड़ 42 लाख, वरुण धवन की ‘जुड़वा 2’ ने 16 करोड़ 10 लाख रुपये और शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा की ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने 15 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई की थी, गोलमाल अगेन ने इन सभी फिल्‍मों को पछाड़ दिया है.

‘गोलमाल अगेन’ के लिए दिवाली के साथ कमाई के लिए तगड़ा वीकेंड मिला है. माना जा रहा है फिल्‍म पहले तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा के अलावा तब्बू, परिणीति चोपड़ा, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें