मुंबई: फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में दर्शकों को पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को साथ देखने का मौका मिलेगा, लेकिन इस फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य का कहना है कि दोनों अभिनेताओं को सेट पर निर्देशित करते समय वह केवल उनके प्रशंसक बन कर नहीं रह सकते.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसमें पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी.
निर्देशक ने कहा है कि वह एक अभिनेता को दूसरे अभिनेता की तुलना में अधिक पसंद करने या अधिक सम्मान देने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते. उन्होंने कहा, अमिताभ बच्चन एक वरिष्ठ अभिनेता और स्टार हैं.
हर व्यक्ति उनका दीवाना है और उनके साथ काम करना ही बड़ी बात है. वह पूरी तरह पेशेवर हैं और उनके साथ किसी को दिक्कत नहीं होती. आचार्य ने कहा लेकिन मैं केवल उनका प्रशंसक नहीं बना रह सकता सेट पर, क्योंकि मैं एक निर्देशक हूं.
मैंने अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी है. आमिर खान के साथ धूम 3 में काम कर चुके आचार्य ने कहा जब तक मैंने पटकथा पूरी नहीं कर ली, तब तक मैंने आमिर से संपर्क नहीं किया. पटकथा पूरी होने के बाद ही मैं उनसे मिला.