”क्वीन” की कहानी पर पहले भी बन चुकी है फिल्म

मुंबई:फिल्म ‘क्वीन’ की कहानी पर पहले भी फिल्म बन चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर सफलता बटोरने वाली फिल्म ‘क्वीन’ की तारीफ चारो ओर हुई. यह विवाद एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के छपने के बाद सामने आया है. खबर के मुताबिक क्वीन की कहानी अभिज्ञान झा नाम के एक शख्‍स की है और इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 10:38 AM

मुंबई:फिल्म ‘क्वीन’ की कहानी पर पहले भी फिल्म बन चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर सफलता बटोरने वाली फिल्म ‘क्वीन’ की तारीफ चारो ओर हुई. यह विवाद एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के छपने के बाद सामने आया है. खबर के मुताबिक क्वीन की कहानी अभिज्ञान झा नाम के एक शख्‍स की है और इस पर पहले ही फिल्म बन चुकी है.

रिपोर्ट के अनुसार इस कहानी पर फिर ‘जिंदगी’ नाम की फ़िल्म बनी थी जिसमें मिलिंद सोमन और गुल पनाग ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं क्या अभिज्ञान झा किसी तरह की कानूनी मदद लेते हैं या नहीं. फिल्म ‘क्वीन’ का निर्देशन विकास बहल ने किया था और कंगना रानाउत को इस फिल्म से बहुत तारीफ मिली.

Next Article

Exit mobile version