लता मंगेशकर सम्मान से नवाजे गये ऊषा खन्ना, उदित नारायण और अनु मलिक
इंदौर : संगीत की दुनिया की मशहूर हस्तियों ऊषा खन्ना, उदित नारायण और अनु मलिक को गुरुवार रात यहां मध्यप्रदेश सरकार के राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा गया. प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया और संस्कृति राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा ने भव्य समारोह में तीनों हस्तियों को इस सम्मान से अलंकृत किया. यह अलंकरण […]
इंदौर : संगीत की दुनिया की मशहूर हस्तियों ऊषा खन्ना, उदित नारायण और अनु मलिक को गुरुवार रात यहां मध्यप्रदेश सरकार के राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा गया. प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया और संस्कृति राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा ने भव्य समारोह में तीनों हस्तियों को इस सम्मान से अलंकृत किया. यह अलंकरण समारोह चार साल के अंतराल के बाद लता की जन्मस्थली में आयोजित हुआ.
ग्वालियर में जन्मीं प्रसिद्ध संगीतकार ऊषा खन्ना को वर्ष 2012-13 के लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने कहा, मैं मध्यप्रदेश की बेटी हूं. लेकिन मुझे यह सम्मान देर से मिला. हालांकि, मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे यह सम्मान मिला.
मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण ने वर्ष 2015-16 का लता मंगेशकर सम्मान लेने के बाद कहा, मैं आभारी हूं कि मुझे लता जी के नाम पर स्थापित इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया. मैं मरते दम तक संगीत की सेवा करता रहूंगा. वर्ष 2016-17 का लता मंगेशकर सम्मान हासिल करने से अभिभूत संगीत निर्देशक अनु मलिक ने कहा, मुझे अपने करियर में कई सम्मान मिले हैं. लेकिन यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है, क्योंकि इससे लता दीदी का नाम जुड़ा है.
वर्ष 2013-14 और 2014-15 के लता मंगेशकर सम्मान के लिए क्रमश: मशहूर गायिका अलका याग्निक और प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लाहिडी को चुना गया है. इन्हें यह सम्मान प्रदान करने के लिए अलग समारोह आयोजित किया जाएगा. लता मंगेशकर सम्मान सुगम संगीत के लिए सालाना दिया जाने वाला राष्ट्रीय अलंकरण है. इससे सम्मानित कलाकार को दो लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पट्टिका भेंट की जाती है.