17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FILM REVIEW: इस ”जिया और जिया” से ना मिलना ही अच्छा

II उर्मिला कोरी II फिल्म: जिया और जिया निर्देशक: होवार्ड रोज़मेयर कलाकार: रिचा चड्ढा, कल्कि कोचलिन, ज़रीना वहाब रेटिंग: डेढ़ महिलाओं की दोस्ती पर बॉलीवुड में बहुत कम फिल्में बनती है ,वो भी रोड ट्रिप वाली कहानी पर तो गिनती और भी कम हो जाती है. जिया और जिया इसी इसी विषय पर बनी फिल्म […]

II उर्मिला कोरी II

फिल्म: जिया और जिया

निर्देशक: होवार्ड रोज़मेयर

कलाकार: रिचा चड्ढा, कल्कि कोचलिन, ज़रीना वहाब

रेटिंग: डेढ़

महिलाओं की दोस्ती पर बॉलीवुड में बहुत कम फिल्में बनती है ,वो भी रोड ट्रिप वाली कहानी पर तो गिनती और भी कम हो जाती है. जिया और जिया इसी इसी विषय पर बनी फिल्म है लेकिन फिल्म की कहानी अधपकी है जो इन पहलुओं को बे मायने बना जाते हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म जिया वेंकटराम (ऋचा चड्डा) और जिया गरेवाल (कल्कि कोचलिन) की कहानी है. जिनके नाम एक से हैं लेकिन दोनों एक दूसरे से बिलकुल विपरीत स्वभाव है.

जिया (कल्कि कोचलिन) जहां ज़िन्दगी के हर पल को पूरी हंसी और ख़ुशी के साथ जीती है वहीं दूसरी जिया (ऋचा चड्डा) बहुत ही शांत स्वभाव की है जिसे ज़िन्दगी से बहुत शिकायतें हैं. दोनों स्वीडन की यात्रा में एक दूसरे के टूर पार्टनर हैं. अपना एक सच भी है जो दोनों एक दूसरे से छिपाते हैं. वो सच सामने आने के बाद रिचा चड्ढा के किरदार की सोच और ज़िन्दगी कैसे बदलती है. यह फिल्म इसी की कहानी है.

फिल्म की सोच अच्छी है लेकिन वह सोच में नयापन नहीं है. हम कई बॉलीवुड फिल्मों में देख चुके है. फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत कमज़ोर हैं. क्यों दोनों हॉलीडे एक साथ शेयर करते हैं जबकि जिया वेंकटरमन अच्छे परिवार से हैं. वह स्वीडन में गुमनामी की मौत चाहती है तो साथ में कोई टूर पार्टनर क्यों. इसके सहित कई फिल्म के पहलू तर्क के विपरीत लगते हैं. जिससे फिल्म से जुड़ाव नहीं हो पाता है.

इस फिल्म का सबसे अच्छा पहलू फिल्म के दोनों कलाकारों का अभिनय है. रिचा चड्ढा और कल्कि कोचलिन अपनी अपनी भूमिकाओं में बेहतरीन रही है. उनका अभिनय ही है जो फिल्म में देखने लायक है. नवोदित अरसलान गोनी को अपने अभिनय पर और काम करने की ज़रूरत है.

फिल्म के गीत संगीत की बात करें तो नाच बसंती के अलावा और कोई भी गीत याद नहीं रह पाता है. फिल्म की शूटिंग स्वीडन में हुई. कई खूबसूरत दृश्य फिल्म में हैं लेकिन यह एक रोड ट्रिप वाली फिल्म है. स्वीडन की खूबसूरती को और पर्दे पर लाने की ज़रूरत थी. कुलमिलाकर इस जिया और जिया से न मिलना ही बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें