Loading election data...

विद्या बालन ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को लेकर कहा: देशभक्ति थोपी नहीं जा सकती

नयी दिल्ली: हिंदी फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को लेकर जारी बहस के बीच मुद्दे पर अपनी राय देते हुए कहा कि देशभक्ति थोपी नहीं जा सकती. अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम में यहां कहा, मुझे नहीं लगता कि फिल्मों से पहले राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए. आप स्कूल में नहीं हैं, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 8:48 AM

नयी दिल्ली: हिंदी फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को लेकर जारी बहस के बीच मुद्दे पर अपनी राय देते हुए कहा कि देशभक्ति थोपी नहीं जा सकती.

अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम में यहां कहा, मुझे नहीं लगता कि फिल्मों से पहले राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए. आप स्कूल में नहीं हैं, जहां आप दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से करते हैं.

उन्होंने कहा, इसलिए मेरा व्यक्तिगत रुप से मानना है कि राष्ट्रगान वहां नहीं बजाया जाना चाहिए. आप देशभक्ति थोप नहीं सकते. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने देश से प्यार है और इसकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.

उन्होंने कहा, लेकिन यह सही नहीं है कि कोई मुझे यह बात बताएं. जब मैं राष्ट्रगान सुनती हूं, मैं कहीं भी रहूं, खडी हो जाती हूं.

विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ को व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वे एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म काट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म 17 नवंबर को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version