शाहरुख ने कहा, मैं अक्षय का फैन हूं

मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह हमेशा से अभिनेता अक्षय खन्ना के अभिनय क्षमताओं का प्रशंसक रहे हैं. यश चोपडा की वर्ष 1969 में आयी कल्ट क्लासिक इत्तेफाक के रीमेक में अक्षय के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 12:48 PM

मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह हमेशा से अभिनेता अक्षय खन्ना के अभिनय क्षमताओं का प्रशंसक रहे हैं. यश चोपडा की वर्ष 1969 में आयी कल्ट क्लासिक इत्तेफाक के रीमेक में अक्षय के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान ने करन जौहर और रेणु रवि चोपड़ा के साथ मिल कर किया है.

शाहरुख ने एक बयान में कहा, अक्षय का अंदाजा नहीं है और यह फिल्म का सकारात्मक बिन्दु है. व्यक्तिगत रुप से मुझे लगता है कि उनसे बेहतर कोई भी इस भूमिका नहीं निभा सकता था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय के चरित्र को खोल कर रख दिया है जिससे उनकी अभिनय क्षमता खुल कर सामने आयी और उन्होंने पुलिस अधिकारी की जबरदस्त भूमिका अदा की. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से अक्षय और उनके अभिनय क्षमता के प्रशंसक रहे हैं. वह उनके काम के बडे प्रशंसक हैं.

Next Article

Exit mobile version