अब विराट-अनुष्‍का पर करण की नजर, रोमांटिक कैमेस्‍ट्री को लेकर कह दी ये बात

फिल्‍ममेकर करण जौहर को बॉलीवुड में नये चेहरे लॉन्‍च करने के लिए जाना जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि करण टैलेंट को पहचानने में देर नहीं करते. आखिर वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और आलिया भट्टी उन्‍हीं की खोज है. अब उनकी नजर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली पर है. करण, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 12:52 PM

फिल्‍ममेकर करण जौहर को बॉलीवुड में नये चेहरे लॉन्‍च करने के लिए जाना जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि करण टैलेंट को पहचानने में देर नहीं करते. आखिर वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और आलिया भट्टी उन्‍हीं की खोज है. अब उनकी नजर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली पर है. करण, विराट की एक्टिंग से खासा प्रभावित है. उन्‍होंने ट्विटर पर उनकी तारीफ की है.

दरअसल, हाल ही में विराट एक एड कमर्शियल में अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा संग नजर आये थे. इस एड में विराट-अनुष्‍का की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. इस एड को देखकर करण इतना प्रभावित हुए कि वो खुद को विराट की तारीफ करने से रोक नहीं पाये.

उन्‍होंने ट्वीट किया.,’ अभिषेक वर्मन ने बेहद खूबसूरत एड डायरेक्‍ट किया है और विराट बेहतरीन एक्‍टर हैं.’ सुनने में आ रहा है कि करण, विराट को अपनी फिल्‍म में साइन कर सकते हैं. अब अगर विराट हीरो होंगे तो जाहिर है अनुष्‍का की हीरोइन होंगी. अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा.
इस बीच खबर यह भी आ रही है कि इस साल दिसंबर में दोनों सगाई कर सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा बीते कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों सार्वजनिक जगहों पर एकसाथ नजर आने में परहेज नहीं करते. अक्‍सर दोनों साथ में छुट्टियां बिताते नजर आते हैं.

Next Article

Exit mobile version