16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल रिलीज होगी ”अक्तूबर”, इस अभिनेत्री संग रोमांस करेंगे वरुण धवन

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन की अक्तूबर अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार हैं. 30 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज होने की तारीख का ऐलान किया और फिल्म में अपना लुक साझा किया. इस फिल्म का बडा हिस्सा दिल्ली में फिल्माया गया है. वरुण ने ट्वीट किया, […]

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन की अक्तूबर अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार हैं. 30 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज होने की तारीख का ऐलान किया और फिल्म में अपना लुक साझा किया. इस फिल्म का बडा हिस्सा दिल्ली में फिल्माया गया है.

वरुण ने ट्वीट किया, जहां अक्तूबर खत्म होने को आ रहा है यह अगले साल शुरु में आएगा. अक्तूबर अब 13 अप्रैल को रिलीज होगी. तस्वीर में वरुण मायूसी में भागते नजर आ रहे हैं. फिल्म में नवोदित अभिनेत्री बनिता संधू वरुण के साथ काम कर रही हैं.

अक्तूबर को पहले अगले साल एक जून को रिलीज होना था. लेकिन इसे बदलकर 13 अप्रैल कर दिया गया.

शूजित सरकार अपनी फिल्‍मों में नये टैलेंट को जगह देने के लिए जाने जाते हैं. बनिता यूनाइटेड किंगडम के वेल्स की रहने वाली हैं. वे इससे पहले रिग्ली डबलमिंट (इक अजनबी हसीना से) जैसे कई विज्ञापन कर चुकी हैं.

शूजित सरकार का कहना है कि, जब बात रोमांस की आती है तो नयी जोड़ी को देखना मजेदार होता है. जब उनकी लवस्‍टोरी पर दिखाई जाती है तो हर कोई उनके साथ आसानी से कनेक्‍ट हो पाता है. इसी वजह से मैंने बनिता को वरुण के साथ चुना है.’

इस बात शूजित सरकार ने प्रेम कहानी को चुना है. देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या वे इस फिल्‍म के जरिये वैसा जादू बिखेर पायेंगे, जैसा वे अलग हटकर फिल्‍मों के साथ कर चुके हैं. फिलहाल फिल्म के बारे में ज्‍यादा खुलासा नहीं किया है. फिल्‍म अनाउंस होने के बाद से ही चर्चा में हैं और दर्शकों इस नयी जोड़ी को देखने के लिए भी बेताब हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें