14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय के बाद, ट्विंकल खन्‍ना पर भड़के मल्लिका के पिता विनोद दुआ, जानें क्‍या है मामला ?

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इनदिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में अपनी कलीग मल्लिका दुआ को किये गये एक कमेंट को लेकर विवादों में हैं. पिछले दिनों मल्लिका ने अक्षय को लेकर कई टविट्स किये थे और अपना गुस्‍सा जाहिर किया था. उन्‍होंने अक्षय से पूछा डाला था, कि क्‍या वो अपनी […]

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इनदिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में अपनी कलीग मल्लिका दुआ को किये गये एक कमेंट को लेकर विवादों में हैं. पिछले दिनों मल्लिका ने अक्षय को लेकर कई टविट्स किये थे और अपना गुस्‍सा जाहिर किया था. उन्‍होंने अक्षय से पूछा डाला था, कि क्‍या वो अपनी बेटी के साथ भी ऐसा मजाक करेंगे. वहीं अक्षय का सपोर्ट करते हुए उनकी पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना ने अपना पक्ष रखा था.

उन्‍होंने कहा था कि हास्‍य को सही संदर्भ में लेना चाहिए और कुछ जोक्‍स भी शेयर किये थे. लेकिन मल्लिका के पिता विनोद दुआ को ट्विंकल खन्‍ना के ये जोक्‍स पसंद नहीं आये. उन्‍होंने फेसबुक पर लिखा,’ ट्विंकल खन्‍ना ने लाफ्टर चैलेंज विवाद का जवाब दिया है. यह एक शर्मसार पत्नी की तरफ से उदासीन बहाना है.

विनोद दुआ ने आगे लिखा,’ बस इस तरह के कॉमेन्ट भविष्य में ना किये जायें, हम इस मामले को और आगे नहीं खींचना चाहते हैं.’

क्‍या है मामला ?

दरअसल शो में किसी भी कंटेस्‍टेंट की अच्‍छी परफॉरमेंस के बाद जजेस द्वारा एक बैल बजाया जाता है. ऐसे में एक कंटेस्‍टेंट की अच्‍छी परफॉरमेंस के बाद मल्लिका बैल बजा रही थीं, तभी अक्षय ने कहा- ‘मल्लिका जी, आप बेल बजाओ मैं आपको बजाता हूं.’ हालांकि इस एपिसोड को प्रसारित नहीं किया गया था लेकिन मल्लिका दुआ के टीम के मेंबर श्‍याम रंगीला ने अपना मिमिक्री का वीडियो पर्सनल फेसबुक पर शेयर किया था, जिसमें अक्षय का ये कमेंट भी रिकॉर्ड था. जिसके वायरल होती ही लोगों ने मिमिक्री छोड़ अक्षय के कमेंट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था.

इसके बाद विनोद दुआ ने अक्षय पर भड़ास निकालते हुए लिखा था, ‘अपनी को-वर्कर मल्लिका दुआ को अक्षय ये बताते हैं कि ‘आप बेल बजाओ मैं आप को बजाता हूं’. यह उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है. स्‍टार प्‍लस…जाग जाओ…’ हालांकि बाद में उन्‍होंने यह फेसबुक पोस्‍ट डिलीट कर दिया था. इसके बाद मल्लिक दुआ ने कई ट्वीट कर डाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें