Loading election data...

जानें क्या है श्रद्धा कपूर और पद्ममिनी कोल्हापुर का कनेक्शन

एक अभिनेत्री जिसने बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में कदम रखा. 80 के दशक में टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल रहीं. कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ी, तो काम से ब्रेक ले लिया लेकिन जब वापसी की, तो फिर से बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड हाथ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 5:23 PM
एक अभिनेत्री जिसने बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में कदम रखा. 80 के दशक में टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल रहीं. कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ी, तो काम से ब्रेक ले लिया लेकिन जब वापसी की, तो फिर से बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड हाथ में थाम लिया. अभिनेत्री, जिन्हें इंसाफ का तराजू, प्रेम रोग सरीखे फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाता है.
योदों की बारात में एक नन्ही कलाकार जिसने सबको आकर्षित कर लिया था नाम था पद्मिनी कोल्हापुरी. जन्म एक ऐसे परिवार में जिनका संगीत से गहरा रिश्ता. पद्मिनी के पिता पनधारीनाथ कोल्हापुरी म्यूजिशियन थे. तीन बेटियों में पद्मिनी दूसरे नंबर थी. बॉलीवुड में पद्मिनी की पहचान शानदार अभिनेत्री के साथ- साथ काम के प्रति समर्पण को लेकर भी है. एक किस्सा बॉलीवुड में बेहद मशहूर है और इसी से आप उनके काम के प्रति समर्पण का अनुमान लगा सकते हैं.
साल 1985, फिल्म " दो दिलों की दास्तां" . फिल्म की शुटिंग के वक्त पद्मिनी को बहुत तेज बुखार था. फिल्म में काम कर रहे साथी कलाकार संजय दत्त, शक्ति कपूर और ओमप्रकाश ने उनसे आराम करने के लिए कहा. तबीयत खराब होने के बाद भी उन्होंने फिल्म की शुटिंग पूरी कर ली. पद्मिनी काम को लेकर बहुत गंभीर थी " प्यार झुकता नहीं " मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गयी. उन्होंने उस वक्त के नये अभिनेता अनिल कपूर के साथ भी काम करने के लिए मना कर दिया था जबकि उस वक्त अनिल नये अभिनेता थे.
उन्होंने शादी के बाद काम से ब्रेक लिया लेकिन जब उनके बच्चे बड़े हो गये, तो उन्होंने वापसी की और मराठी फिल्मों में काम किया. वापसी के बाद भी उन्होंने साबित कर दिया कि अभिनय वक्त के साथ और धारदार होता है. उन्हें बेस्ट मराठी फिल्म में अभिनय के लिए अवार्ड मिला.
अक्सर पुराने कलाकारों को नये जमाने के लोग नये अभिनेताओं के रिश्तेदार के तौर पर देखते हैं . जो सितारा ज्यादा चमकदार होता है उसके आसपास के तारों की पहचान भी उसी से होती है. पद्मिनीकोल्हापुरी का एक परिचय यह भी है कि वह नयी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की मासी हैं. श्रद्धा कपूर की मां शिवांगी कपूर पद्मिनीकी सगी बहन हैं.

Next Article

Exit mobile version