20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”रामलीला”, ”बाजीराव”, ”पद्मावती” के बाद ऐसी हो गयी है दीपिका – भंसाली की ट्यूनिंग!

संजय लीला भंसाली की छवि एक सख्त निर्देशक की है, लेकिन दीपिका पादुकोण का मानना है कि उनकी तीन फिल्मों में काम करके उनके बीच अच्छी ट्यूनिंगडेवलप हो गयी है. दीपिका ने हाल में उनकी फिल्म पद्मावती में काम किया है. दीपिका ने कहा कि पहले वह किसी खास सीन की शूटिंग से पहले बहुत […]

संजय लीला भंसाली की छवि एक सख्त निर्देशक की है, लेकिन दीपिका पादुकोण का मानना है कि उनकी तीन फिल्मों में काम करके उनके बीच अच्छी ट्यूनिंगडेवलप हो गयी है.

दीपिका ने हाल में उनकी फिल्म पद्मावती में काम किया है. दीपिका ने कहा कि पहले वह किसी खास सीन की शूटिंग से पहले बहुत तैयारी किया करती थीं, लेकिन अब उनका प्रदर्शन सहज और स्वाभाविक हो गया है.

फिल्म पद्मावती के थ्रीडी ट्रेलर लांच पर दीपिका ने संवाददाताओं से कहा, संजय लीला भंसाली के साथ आप टेक की गिनती नहीं करते, बस काम के साथ बहते चले जाते हैं.

सिर पर लगे भारी भरकम ताज, परिधान या दुपट्टे जो जरा भी आरामदायक नहीं होते, उसकी परवाह करना आपको बंद करना होता है. जब कैमरा ऑन होता है तो सारा ध्यान इस पर होता है कि मैं क्या कर रही हूं और कितनीएनर्जी के साथ कर रही हूं.

शूट के बाद आपको पता चलता है कि आप चोटिल हैं. दीपिका ने घूमर में जो लहंगा पहना था, वह बताया जाता है कि काफी वजनी था. उन्होंने कहा कि बतौर कलाकार और निर्देशक उनके बीच बहुत विश्वास है और इसका उन्हें काफी फायदा भी मिला.

यह भी पढ़ें –

‘पद्मावती’ में सलमान संग काम करने को तैयार हो गई थी ऐश्‍वर्या राय, लेकिन रखी थी ये शर्त…

भंसाली ने चलाई ‘पद्मावती’ पर कैंची, रणवीर और शाहिद के बीच कोल्‍डवार की आशंका…!

जानें, कौन हैं दीपिका पादुकोण की ‘सौतन’ अनुप्रिया गोयनका ?

दीपिका पादुकोण से नहीं हटा पायेंगे नजरें, ‘पद्मावती’ का पहला गाना Ghoomer रिलीज…

‘पद्मावती’ को लेकर दीपिका पादुकोण ने शेयर किया अपना अनुभव, जानें क्‍या कहा ?

संजय लीला भंसाली के बारे में रणवीर सिंह ने कही ये बात…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें