नागार्जुन की बहू ने की शेयर हनीमून की तसवीरें, गाउन में लिखा है कुछ खास…

हाल ही में साउथ के सुपरस्‍टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्‍य और अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु विवाह बंधने में बंधे थे. ये मशहूर जोड़ी फिलहाल हनीमून पर हैं. समंथा ने कुछ तसवीरें शेयर की है. इसमें से एक तसवीर बेहद खास है कि जिसमें समंथा ने नाइट गाउन पहना हुआ है. इस गाउन में ‘मिसेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 9:09 AM

हाल ही में साउथ के सुपरस्‍टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्‍य और अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु विवाह बंधने में बंधे थे. ये मशहूर जोड़ी फिलहाल हनीमून पर हैं. समंथा ने कुछ तसवीरें शेयर की है. इसमें से एक तसवीर बेहद खास है कि जिसमें समंथा ने नाइट गाउन पहना हुआ है. इस गाउन में ‘मिसेज अक्किनेनी’ लिखा हुआ है. दोनों ने गोवा में धूमधाम से परिवार की मौजूदगी में पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन धर्म से शादी की थी.

यह शादी चर्चित शादियों में से एक थी. शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. दोनों की ये शादी इसलिए भी चर्चाओं में थे क्‍योंकि इसमें करोड़ों रूपये खर्च किये गये थे. दोनों की पहली मुलाकात 2009 में फिल्म ‘ये माया चेसाव’ के सेट पर हुई थी.

‘ये माया चेसाव’ सामंथा की पहली फिल्म थी. दोनों ने कुछ समय तक एकदूसर को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया.

सूत्रों के अनुसार समांथा को अपनी बहु के रूप में पाकर सुपरस्‍टार नागार्जुन भी काफी खुश हैं.

बताया जा रहा है कि हनीमून से लौटने के बाद समांथा, शिवकार्तिकेयन की आनेवाली फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगी.