”टाइगर जिंदा है” की शूटिंग के दौरान बिगड़ गई थी सलमान की तबीयत

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्‍म की शूटिंग कई खतरनाक और खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है. लेकिन हाल ही में फिल्‍म के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर ने फिल्‍म को लेकर कई बातों का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि शूटिंग के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 9:45 AM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्‍म की शूटिंग कई खतरनाक और खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है. लेकिन हाल ही में फिल्‍म के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर ने फिल्‍म को लेकर कई बातों का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि शूटिंग के दौरान सलमान खान को स्‍वास्‍थय से जुड़ी कई समस्‍याएं हुई थी.

अली अब्‍बास जफर ने कहा,’ जो हम पर्दे पर देखते हैं, वो हमें जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है. कभी-कभी ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं कि शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है, जैसा की हमारे साथ ऑस्ट्रिया की शूटिंग के दौरान हुआ.’ बता दें फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

जफर ने कहा, ‘हमें इस फिल्‍म के एक महत्‍वपूर्ण अध्‍याय के लिए कई अलग-थलग जगह पर शूटिंग करनी थी, जहां एकांत हो. हमें ऑस्ट्रिया की पहाडियों में एक ऐसी जगह मिली, जहां ऐसा महसूस होता था कि समय रुक और थम सा गया है.’

उन्‍होंने कहा, यहां शूटिंग करने का मतलब है कठिन परिस्थितियों से जूझना. शूटिंग के दौरान हमें सच में बहुत परेशानी हुई.

जफर ने आगे बताया, हमने जेम्‍स बॉन्‍ड की फिल्‍म ‘स्‍पेक्‍टर’ पर काम करनेवाले अंतराष्‍ट्रीय दल के साथ काम किया, ये हमारे लिए विशेषता की बात है. अंत‍ में हमें खुशी इस बात की हुई कि हम सफलतापूर्वक फिल्‍म की शूटिंग करने में कामयाब रहे. बता दें फिल्‍म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version