सांड के हमले में बाल बाल बचीं ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी

मथुरा : अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर पिछले दिनों यहां रेलवे स्टेशन एक आवारा सांड ने हमला कर दिया. हालांकि हेमा मालिनी इस हमले में बाल बाल बच गयीं लेकिन इसके बाद स्टेशन पर आवारा जानवरों के घुसने की समस्या का समाधान नहीं निकालने के लिए स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 4:46 PM

मथुरा : अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर पिछले दिनों यहां रेलवे स्टेशन एक आवारा सांड ने हमला कर दिया. हालांकि हेमा मालिनी इस हमले में बाल बाल बच गयीं लेकिन इसके बाद स्टेशन पर आवारा जानवरों के घुसने की समस्या का समाधान नहीं निकालने के लिए स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया.

टल गई सैफ की बेटी सारा की डेब्‍यू फिल्‍म, इस सीन को फिल्‍माने में हो रही मुश्किल

उत्तर मध्य रेलवे के मंडलीय व्यवसायिक प्रबंधक संचित त्यागी ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि सौंदर्यीकरण कार्य की संभावना का जायजा लेने पहुंचीं पूर्व सिने तारिका एवं स्थानीय सांसद हेमामालिनी एक आवारा सांड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी थीं. एक युवक ने समय रहते सांड को सीधे उनकी तरफ पहुंचने से रोक दिया था.

अगर तब्‍बू ने नहीं दबाया होता ये मामला, तो बर्बाद हो जाता जैकी श्रॉफ का करियर

घटना की जानकारी मिलने पर उत्तर रेलवे जोनल कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लेटफार्म पर सांड की इस तरह खुलेआम मौजूदगी को प्रथम दृष्टया स्टेशन मास्टर के एल मीणा की घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. साथ ही घटना की जांच का आदेश दिया गया. त्यागी ने साथ ही कहा कि अब के एल मीणा के स्थान पर पी एल मीणा मथुरा के नए स्टेशन मास्टर होंगे.

Next Article

Exit mobile version