”पद्मावती” का प्रदर्शन रोकने के लिए स्मृति ईरानी से हस्तक्षेप की मांग
मुंबई: भाजपा की मुंबई इकाई ने आने वाली हिंदी फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को रोकने के लिए आज केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से हस्तक्षेप की मांग की और दावा किया कि यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों को तोड-मरोडकर पेश करने वाली है और अगर रिलीज हुई तो हिंदुओं की भावनाएं आहत करेगी. संजय लीला […]
मुंबई: भाजपा की मुंबई इकाई ने आने वाली हिंदी फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को रोकने के लिए आज केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से हस्तक्षेप की मांग की और दावा किया कि यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों को तोड-मरोडकर पेश करने वाली है और अगर रिलीज हुई तो हिंदुओं की भावनाएं आहत करेगी.
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा है और राजस्थान के राजपूतों ने फिल्म निर्माता पर इतिहास को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अभिनीत पद्मावती एक दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी.
मुंबई भाजपा के महासचिव अमरजीत मिश्रा ने आज कहा कि उन्होंने स्मृति को पत्र लिखकर करोडों हिंदुओं के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए उनके हस्तक्षेप की और फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग की है.
उन्होंने कहा, भंसाली ने मुगल आक्रांताओं पर फिल्म बनाने का क्यों नहीं सोचा जिन्होंने न केवल हमारे देश को लूटा था बल्कि दमन भी किया.