”पद्मावती” की मुश्किलें बढ़ी, राजस्‍थान में रिलीज नहीं होगी फिल्‍म

जयपुर: फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, क्योंकि राजस्थान के फिल्म वितरक पद्मावती से जुडे विवाद के सुलझने तक राज्य में फिल्म को रिलीज करने से मना कर रहे हैं. वहीं तेलंगाना के एक विधायक ने फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी है. भाजपा विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 9:44 AM

जयपुर: फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, क्योंकि राजस्थान के फिल्म वितरक पद्मावती से जुडे विवाद के सुलझने तक राज्य में फिल्म को रिलीज करने से मना कर रहे हैं. वहीं तेलंगाना के एक विधायक ने फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी है. भाजपा विधायक और जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने भी फिल्म में इतिहास के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ का विरोध किया है.

दीया कुमारी ने ट्वीट किया कि, रानी पद्मावती राजस्थान के बहादुरी और सम्मान की प्रतीक हैं और उनकी एवं महिलाओं के बलिदान को कमतर करने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. राजस्थान के एक फिल्म वितरक संजय चतर ने भी कहा कि फिल्म निर्माता और विरोध करने वालों को पहले विवाद खत्म करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इतिहास के साथ किसी भी प्रकार की छेडछाड नहीं होनी चाहिए. राजस्थान में 300 स्क्रीन हैं. फिल्म निर्देशक द्वारा रानी पद्मावती के संबंध में इतिहास के साथ की गई कथित छेडछाड के विरोध में करणी सेना, बजरंगदल और अन्य संगठन फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.

वहीं तेलंगाना के गोसामहल से भाजपा विधायक राजा सिंह ने कहा कि फिल्म में अगर राजपूत रानी की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है तो वह उसकी रिलीज को रोकने की कोशिश करेंगे. उन्होंने दावा किया कि भंसाली निर्देशित इस फिल्म में गलत तथ्यों को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version