14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP विधायक राज पुरोहित ने पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

मुंबई: भाजपा विधायक राज पुरोहित ने आज कहा कि उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. मुंबादेवी विधानसभा सीट से विधायक ने आज कर्णी सेना की महाराष्ट्र इकाई की […]

मुंबई: भाजपा विधायक राज पुरोहित ने आज कहा कि उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. मुंबादेवी विधानसभा सीट से विधायक ने आज कर्णी सेना की महाराष्ट्र इकाई की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन किया.

बता दें कि, कर्णी सेना पहले ही इस फिल्म का विरोध कर चुकी है. पुरोहित ने कहा कि भंसाली ने देश की एक वीरांगना के बारे में तथ्यों से छेडछाड की है. यह कुछ और नहीं बल्कि हमारे समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास का अपमान है. इसने राजस्थान और देश के लोगों की भावनाएं आहत की हैं.

भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ने कहा कि एक राजपूत रानी को हर किसी के सामने नाचते हुए दिखाना पूरी तरह से राजपूत संस्कृति और गौरव के खिलाफ है. कोई समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्णी सेना को उनका समर्थन निजी है और इसका उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, कर्णी सेना की महाराष्ट्र इकाई के संयोजक उमेद सिंह शेखावत ने कहा, हम इसका सख्त विरोध करने जा रहे हैं. कर्णी सेना और 36 अन्य समुदाय 20 नवंबर को फिल्म के खिलाफ एक मार्च निकालेंगे. उन्होंने भंसाली पर देशद्रोह के आरोप में मामला दर्ज किए जाने की भी मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें