21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशुतोष राणा की ये बात सुनकर इंप्रेस हो गई थीं रेणुका शहाणे, ऐसी है दोनों की लवस्‍टोरी

बॉलीवुड एक्‍टर आशुतोष राणा अपने शानदार अभिनय को लेकर जाने जाते हैं. आज उनका जन्‍मदिन है. आशुतोष उन कलाकारों में शुमार किये जाते हैं जो अपने किरदार को दिल से जीते हैं. उन्‍होंने गंभीर फिल्‍मों से लेकर हॉरर फिल्‍मों में उम्‍दा अदाकारी का परिचय दिया है. आशुतोष राणा की पर्सनल लाईफ की बात करें तो […]

बॉलीवुड एक्‍टर आशुतोष राणा अपने शानदार अभिनय को लेकर जाने जाते हैं. आज उनका जन्‍मदिन है. आशुतोष उन कलाकारों में शुमार किये जाते हैं जो अपने किरदार को दिल से जीते हैं. उन्‍होंने गंभीर फिल्‍मों से लेकर हॉरर फिल्‍मों में उम्‍दा अदाकारी का परिचय दिया है. आशुतोष राणा की पर्सनल लाईफ की बात करें तो उन्‍होंने फिल्‍म ‘हम आपके है कौन’ में सलमान खान की भाभी के किरदार में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रेणुका शहाणे से शादी की है.

आशुतोष राणा और रेणुका की लवस्‍टोरी भी किसी फिल्‍मी स्‍टोरी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात गायिका राजेशवरी सचदेव ने करवाई थी. उस समय तक आशुतोष तो रेणुका के बारे में थोड़ा-बहुत जानते थे लेकिन रेणुका उनसे बिल्‍कुल अंजान थी.

एक वेबसाइट से बात करते हुए आशुतोष ने बताया था कि, ‘हम आपके बड़े प्रशंसक हैं’ यह सुनकर रेणुका बेहद खुश हुई थी. इसके बाद दोनों की कई महीनों तक मुलाकात नहीं हुई. वेबसाइट के मुताबिक, डायरेक्टर रवि राय ने एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया था लेकिन आशुतोष यहां पहुंच नहीं पाये थे. इसके अगले दिन आशुतोष ने वॉयस मेल के जरिये रेणुका को दीवाली की शुभकामनायें दी थी. इस दिन 17 तारीख थी.

इसके बाद दोनों की बात 19 और 20 अक्‍टूबर 1998 को भी हुई. रेणुका को इस बात से थोड़ा अजीब लगा था कि उन्‍होंने उनको फोन किया था और दोनों ने लगभग 1 घंटे फोन पर बातचीत की. उन्‍होंने बताया कि वो दिन बहुत अच्‍छे थे. उन्‍होंने बताया कि हम दोनों अपने बिजी शेड्यूल के कारण सिर्फ फोन पर ही बात करते थे.

दोनों ने 3 महीने बात करने के बाद 31 दिसंबर 1998 को हम दोनों मिले. रेणुका पहले से शादीशुदा थीं जो काफी समय पहले टूट गई थी. रेणुका कुछ संदेह में थीं लेकिन आशुतोष को किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं था. रेणुका की मां उनकी शादी को लेकर थोड़ी असमंजस में थी इसलिए नहीं क्‍योंकि यह उनकी दूसरी शादी थी बल्कि इसलिए कि आशुतोष मध्‍य प्रदेश के छोटे से गांव से थे और उनके परिवार में 12 लोग हैं.

इसके लगभग ढाई साल बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शादीशुदा लाईफ शानदार चल रही है. दोनों के दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं. आशुतोष अपने शानदार अभिनय के लिए जाते हैं. रेणुका पिछले काफी समय से फिल्‍मों से दूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें