15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Movie Review : खुशनुमा सफर पर ले जाती है Qarib Qarib Single

गौरवपिछले कुछ महीनों से अपने टाइटल, ट्रेलर और ट्रेलर में दिख रही इरफान-पार्वती की केमिस्ट्री की वजह से फिल्म दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता जगा चुकी थी. और लंबे गैप के बाद तनुजा चंद्रा की निर्देशन में वापसी से यह उत्सुकता चरम पर थी. यकीनन फिल्म ने उस उत्सुकता की क्षुधा को बड़ी तृप्तता देकर […]

गौरव

पिछले कुछ महीनों से अपने टाइटल, ट्रेलर और ट्रेलर में दिख रही इरफान-पार्वती की केमिस्ट्री की वजह से फिल्म दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता जगा चुकी थी. और लंबे गैप के बाद तनुजा चंद्रा की निर्देशन में वापसी से यह उत्सुकता चरम पर थी. यकीनन फिल्म ने उस उत्सुकता की क्षुधा को बड़ी तृप्तता देकर शांत किया.

करीब-करीब सिंगल देखे जाने लायक फिल्म केवल इसलिए नहीं है क्योंकि यह तनुजा चंद्रा की फिल्म है, बल्कि यह इसलिए भी देखे जाने लायक है कि एक स्वीट एंड सिंपल कहानी का इतना अच्छा ट्रीटमेंट भी हो सकता है, इसलिए भी कि इरफान जैसा संजीदा एक्टर रोमांस के जॉनर में भी इस कदर लुभा सकता है और इसलिए भी कि हिंदी से अनजान साउथ की एक कामयाब एक्ट्रेस बिना चेहरे पर मेहनत की शिकन लाये कैसे हिंदी सिनेमा के फ्रेम में भी करीने से फिट बैठ सकती है. यकीनन फिल्म तनुजा की पिछली फिल्मों दुश्मन और संघर्ष के लेबल तक नहीं पहुंच पाती पर अलग जॉनर की हल्की-फुल्की फिल्म होते हुए भी अपने ट्रीटमेंट की वजह से लुभाती है.

थर्टीज की उम्र में ही विधवा हो चुकी जया (पार्वती) अपनी जिंदगी को नये सिरे से शुरू करना चाहती है. मेंटल लेवल पर मैच्योर हो चुकी जया खुद के जैसे सोच वाले साथी की तलाश में है. और इसके लिए वो सहारा लेती है वेबसाइट का. वेबसाइट पर वो अपना प्रोफाइल डालती है. और इसी क्रम में उसका संपर्क होता है योगी (इरफान खान) से.

योगी एक कवि मिजाज है, जो कविताओं के जरिये अपनी पहचान तलाशने की कोशिश में है. पर उसकी एक भी किताब अब तक नहीं बिक पायी है. जया योगी के प्रोफाइल से अट्रैक्ट होती है और उससे मिलने का फैसला करती है. दोनों की मुलाकात पर योगी का बेबाकीपन उसे आश्चर्य में डाल देता है. जया से कुछ मुलाकात में ही योगी उसे अपनी पिछली तीन गर्लफ्रेंड्स के बारे में बताता है, जिनकी अब शादी हो चुकी है. योगी जया को खुद के बारे में जानने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड्स से मिलने के लिए कहता है. फिर शुरू होती है दोनों की एक जर्नी जो ऋषिकेश, अलवर और गंगटोक होते हुए प्यार के एक नये सफर पर चल पड़ती है.

बेशक फिल्म अपनी धीमी रफ्तार से आपके धैर्य का इम्तिहान भी लेती है, पर इरफान और पार्वती की केमिस्ट्री और किरदारों के जरिये उनका मोहता खिलंदड़पन आपको उस कमी से उबार भी लेता है. इरफान को इस तरह के रोमांस से लबरेज अवतार में देखना अपने आप में एक अलग सुखद एहसास देता है. दूसरी ओर साउथ से हिंदी फिल्मों का रुख करती पार्वती अपने किरदार के साथ इस कदर सहज लगती है कि ये भान भी नहीं होता कि वो किसी और भाषी क्षेत्र से है. सहयोगी भूमिकाओं में नेहा धूपिया और ईशा श्रवणी भी सराहनीय हैं. बृजेन्द्र काला का स्पेशल अपीयरेंस मजेदार है. फिल्म ट्रैवल सींस के दौरान का फिल्मांकन भी फिल्म को मजबूती के साथ उभारता है.

क्यों देखें – अगर आप इरफान फिल्मों के फैन हैं और स्वीट एंड सिंपल कहानी की चाहत रखते हों.
क्यों न देखें – तनुजा की पिछली फिल्मों से तुलना करेंगे तो निराशा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें