22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रोलर्स के निशाने पर रणवीर सिंह, यूजर्स ने कहा- आप तो पहले ही अपना धर्म खो चुके हैं…

इनदिनों संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्‍म ‘पद्मावती’ लगातार विरोध का सामना कर रही है. राजपूत समाज, करणी सेना, राजनीति से जुड़े लोग और राजशाही परिवार इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. अब रणवीर सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये हैं. रणवीर सिंह फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा […]

इनदिनों संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्‍म ‘पद्मावती’ लगातार विरोध का सामना कर रही है. राजपूत समाज, करणी सेना, राजनीति से जुड़े लोग और राजशाही परिवार इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. अब रणवीर सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये हैं. रणवीर सिंह फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. खबरें है कि ‘पद्मावती’ की शूटिंग करने के बाद रणवीर फिलहाल वे लॉस एंजिलिस में छुट्टियां मना रहे हैं.

हाल ही में उन्‍होंने ट्विटर पर अपनी एक तसवीर शेयर की, लेकिन इसके कैप्‍शन को लेकर उन्‍हें ट्रोल किया जा रहा है. शेयर की गई तसवीर में रणवीर ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तसवीर में काफी स्‍मार्ट और कूल लग रहे हैं. दरअसल वे धर्म छोड़ने की बात कर रहे हैं.

उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा- Losing my religion. वैसे Losing my religion एक इंग्लिश गाने के लिरिक्‍स हैं. लेकिन उनकी इस तसवीर से न तो कैप्‍शन मैच कर रहा है, न ही उनके लुक से कैप्‍शन का कोई लेना-देना है.

ऐसे में ये हमारे और हमारे फैंस की समझ से परे है कि उन्‍होंने ऐसा कैप्‍शन क्‍यों लिखा. कई लोग इसे उनकी फिल्‍म ‘पद्मावती’ के खिलाफ हो रहे विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. क्‍या सच में यह कैप्‍शन पद्मावती से जुड़ा है? या फिर कुछ और, यह तो रणवीर सिंह ही जानते हैं.

लेकिन इस कैप्‍शन ही वजह से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चिंता मत करो, तुम्‍हारा कोई धर्म नहीं है इसलिए तुम उसे खो नहीं सकते.

एक और यूजर ने लिखा- महोदय आप तो पहले ही अपना धर्म खो चुके है…खिलजी. एक और ने लिखा,’ ये हिंदुओं पर निशाना है, ऐसे हिंदू होने से अच्‍छा है आप अपना धर्म छोड़ दें. एक ने कहा- आपके इस ट्वीट के बाद मैं अपनी जिंदगी छोड़ रहा हूं.

https://twitter.com/HimanshiKunwar1/status/928852692914413568?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ShezShaikha__/status/928853615753809920?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/dubeyback/status/928856662584127488?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती, गिरिराज सिंह, तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह और उज्जैन से भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय जैसे कई पॉलिटिकल पार्टियों से जुडे लोग इस फिल्‍म की रिलीज को रोकने की जोरदार मांग कर रहे हैं.

पद्मावती में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. शाहिद कपूर, पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह के किरदार में होंगे. वहीं रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं. फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें