शाहरुख पर सरेआम चिल्‍लाये महाराष्‍ट्र के MLC, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान अलीबाग में मुश्किल में फंस गये. दरअसल महाराष्‍ट्र के एमएलसी जयंत पाटिल ने शाहरुख खान के सामने ही उन्‍हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. बताया जा रहा है उनका यह वीडियो उनके जन्‍मदिन का है. जयंत पाटिल को मोटरबोट खड़ी करने में परेशानी होने के बाद वे शाहरुख पर चिल्‍लाने लगे. वहां लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 12:43 PM

बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान अलीबाग में मुश्किल में फंस गये. दरअसल महाराष्‍ट्र के एमएलसी जयंत पाटिल ने शाहरुख खान के सामने ही उन्‍हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. बताया जा रहा है उनका यह वीडियो उनके जन्‍मदिन का है. जयंत पाटिल को मोटरबोट खड़ी करने में परेशानी होने के बाद वे शाहरुख पर चिल्‍लाने लगे. वहां लोगों की काफी भीड़ भी मौजूद थे. बताया जा रहा है शाहरुख 2 नवंबर को अपना जन्‍मदिन मनाकर अलीबाग से मोटरबोट से मुंबई आ रहे थे.

शाहरुख की मोटरबोट आने की खबर सुनकर उनके हजारों फैंस समुद्र किनारे पहुंच गये. इसी दौरान जयंत पाटिल अपनी याच से मुंबई के कोलाबा से अपने घर रायगढ़ जा रहे थे. लेकिन भीड़ के कारण जयंत को अपने याच तक पहुंचने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. जिसके बाद उनका पारा चढ़ किया.

किनारे पहुंचने के बाद जयंत पाटिल ने देखा कि शाहरुख खान की बोट की वजह से उनकी बोट को किनारे पर नहीं लगाया जा सका. इसके बाद तो जयंत पाटिल ने अपना आपा ही खो दिया और बोट पर चढ़ने के बाद शाहरुख खान पर बरस पड़े. खबरों के मुताबिक उन्‍होंने कहा- ‘सारा अलीबाग आपका है क्‍या?’. इसके बाद वहां से चले गये. हालांकि शाहरुख ने कुछ नहीं कहा और थोड़ी देर बाद वहां से निकल गये.

शाहरुख खान के बोट से निकलते ही वहां मौजूद लोग शाहरुख-शाहरुख चिल्‍लाने लगे. वहां मौजूद किसी शख्‍स ने अपने मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो बनाया था, जिसे उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद यह खूब वायरल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version