अब तो पद्मावती के वंशजों ने भी कह डाला – फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है

उदयपुर : मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और पद्मिनी के वंशज विश्वराज सिंह ने कहा है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म पद्मावती में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, जो स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले गाने, पोस्टर देखने से पता चलता है कि रानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 8:46 PM

उदयपुर : मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और पद्मिनी के वंशज विश्वराज सिंह ने कहा है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म पद्मावती में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, जो स्वीकार्य नहीं है.

उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले गाने, पोस्टर देखने से पता चलता है कि रानी पद्मावती का जीवन चरित्र गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है. फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ऐसा अपने फायदे के लिए किया है.

विश्वराज सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, प्रकाश जावडेकर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तथा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को पत्र लिखकर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पद्मावती को जारी सर्टिफिकेट को रोकने की मांग की है.

इधर, जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य और भाजपा विधायक राजकुमारी दीया कुमारी ने फिल्म पद्मावती के रिलीज का विरोध करने के लिए आज जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर से हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया.

दीया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि हस्ताक्षर अभियान को संभाग स्तर पर भी आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने फिल्म भंसाली से आग्रह किया कि वह फिल्म की रिलीज से पूर्व इतिहासकारों के फोरम के समक्ष उसे प्रदर्शित करें.

Next Article

Exit mobile version