रणबीर कपूर और दीपिका अब दिखाएंगे तमाशा
मुंबई:बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से धूम मचाने जा रही है. पिछले वर्ष फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर और दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और फिल्म ने टिकट खिड़की पर जोरदार कमाई की थी. सबसे […]
मुंबई:बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से धूम मचाने जा रही है. पिछले वर्ष फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर और दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और फिल्म ने टिकट खिड़की पर जोरदार कमाई की थी. सबसे पहले यह जोड़ी वर्ष 2008 में आयी फिल्म बचना ऐ हसीनो में एक साथ नजर आयी थी.
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली करेंगे. इम्तियाज इसके पूर्व रणबीर को रॉकस्टार जबकि दीपिका को लव आजकल में निर्देशित कर चुके हैं. चर्चा है कि इस फिल्म का नाम तमाशा रखा गया है. पहले इस फिल्म का नाम विंडो सीट रखा गया था. चर्चा है कि इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम आठ महीने से जारी है. फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने की संभावना है. बताया जाता है कि यह एक रोमांटिक फिल्म होगी.