बाल्की की अगली फिल्म की शूटिंग से नर्वस हैं बिग बी

पणजी:फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर आर बाल्की के साथ एक फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं और उनके साथ शूटिंग को लेकर वह अभी भी नर्वस महसूस कर रहे हैं. इससे पहले अमिताभ, बाल्की के साथ काम कर चुके हैं. ‘चीनी कम’ और ‘पा’ फिल्मों में बाल्की के साथ काम कर चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 7:20 AM

पणजी:फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर आर बाल्की के साथ एक फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं और उनके साथ शूटिंग को लेकर वह अभी भी नर्वस महसूस कर रहे हैं. इससे पहले अमिताभ, बाल्की के साथ काम कर चुके हैं. ‘चीनी कम’ और ‘पा’ फिल्मों में बाल्की के साथ काम कर चुके 71 वर्षीय बच्चन ने रविवार गोवा में अपनी नयी फिल्म की शूटिंग शुरू की.

‘पा’ फिल्म के लिए तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अमिताभ बच्चन ने टिवट्र पर लिखा है कि आर बाल्की के साथ नयी फिल्म के लिए पहले दिन की शूटिंग है. इससे नर्वस और असहज महसूस कर रहा हूं. इस फिल्म में तमिल अभिनेता धनुष और कमल हसन की बेटी आकांक्षा भी नजर आने वाली हैं. फिल्म के नाम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. अमिताभ रविवार सुबह गोवा पहुंचे और इस फिल्म में वह एक नये अवतार में दिखेंगे. उनकी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है.

Next Article

Exit mobile version