बोले प्रकाश राज- कमल हासन, रजनीकांत का सम्मान, लेकिन इसका मतलब नहीं कि उन्हें वोट भी दूंगा
बेंगलुरु: प्रख्यात अभिनेता प्रकाश राज ने आज कहा कि वह सुपर स्टार कमल हासन तथा रजनीकांत और कन्नड अभिनेता उपेन्द्र का कलाकार के तौर पर सम्मान करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी प्रसिद्धि की वजह से वह उन्हें राजनीतिक नेताओं के तौर पर स्वीकार करेंगे. 52 वर्षीय प्रकाश राज ने यहां […]
बेंगलुरु: प्रख्यात अभिनेता प्रकाश राज ने आज कहा कि वह सुपर स्टार कमल हासन तथा रजनीकांत और कन्नड अभिनेता उपेन्द्र का कलाकार के तौर पर सम्मान करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी प्रसिद्धि की वजह से वह उन्हें राजनीतिक नेताओं के तौर पर स्वीकार करेंगे.
52 वर्षीय प्रकाश राज ने यहां कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने वालों को चाहिए कि जनता के प्रतिनिधि चुने जाने से पहले वह खुद को साबित करें.
राज ने कहा मैं अभिनेताओं के तौर पर उनका सम्मान करता हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उन्हें वोट भी दूंगा. उन्हें यह बताना होगा कि वह हमारी संस्कृति, हमारी समस्याओं को कितना समझते हैं और उनका समाधान किस तरह करेंगे. ऐसी खबरें थीं कि कमल हासन जो राजनीतिक दल बनाएंगे उसमें प्रकाश राज शामिल होंगे.
इस बारे में प्रकाश राज ने कहा कि फिलहाल राजनीति उनके एजेंडा में नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके एक विज्ञापन का प्रसारण रोक दिया गया है. किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि विज्ञापन कंपनी ने उन्हें बताया कि उनका नाम विवादों में आने की वजह से इसका प्रसारण नहीं किया जा सकता.