22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे: जब सांप लेकर जूही चावला के पीछे दौड़े थे आमिर खान, जानें 10 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला का आज जन्‍मदिन है. प्‍यारी से मुस्‍कान और अपनी दिलकश अदाओं से लाखों लोगों के दिलों में राज करनेवाली जूही चावला का जन्‍म 13 नवंबर 1967 को हुआ था. पूर्व ‘मिस इंडिया’ जूही को शुरुआत ही ग्‍लैमर की ओर रुझान था. साल 1984 में उन्‍होंने ‘मिस इंडिया’ का खिताब […]

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला का आज जन्‍मदिन है. प्‍यारी से मुस्‍कान और अपनी दिलकश अदाओं से लाखों लोगों के दिलों में राज करनेवाली जूही चावला का जन्‍म 13 नवंबर 1967 को हुआ था. पूर्व ‘मिस इंडिया’ जूही को शुरुआत ही ग्‍लैमर की ओर रुझान था. साल 1984 में उन्‍होंने ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्‍होंने ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया था जिसमें उन्‍हें ‘बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

जूही चावला ऐसी अभिनेत्री है जिनका अपने सिने करियर के दौरान किसी के साथ नाम नहीं जुड़ा, न ही कभी विवादों में रही. उन्‍होंने पर्दे पर एक से एक दमदार किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता. जूही हमेशा ही अपनी आवाज और अपनी मुस्‍कान के लिए जानी गईं. जानें उनके बारे में ये 10 बातें…

1. जूही चावला ने अपने सिने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्‍म ‘सल्‍तनत’ से की थी. इस फिल्‍म के फ्लॉप होने के बाद जूही चावला ने साउथ इंडस्‍ट्री की ओर रुख किया. उन्‍होंने वर्ष 1987 में साउथ के मशहूर डायरेक्टर रविचंद्रन की फिल्‍म ‘प्रेमलोका’ में काम किया जो उस उस साल की ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई. लेकिन उन्हें आमिर खान के साथ आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से पहचान मिली.

2. इसके बाद खर साल तक वे सिनेजगत से दूर रही. इसके बाद वर्ष 1988 में नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से एक शानदार वापसी की. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें नवोदित अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया.

3. जूही चावला और आमिर खान ने कई फिल्‍मों में साथ काम किया और रीयल लाईफ में भी दोनों एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं. दोनों ने ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्‍यार के’, ‘इश्‍क’ और ‘दौलत की जंग’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया था.

4. जूही ने अपने और आमिर के बारे में एक वाक्‍ये का खुलासा करते हुए बताया था कि, मुझे सांप से बहुत डर लगता है. ऐसे में साल 1990 में आई फिल्‍म ‘तुम मेरे हो’ की शूटिेंग के दौरान आमिर उनके पीछे सांप लेकर दौड़ पड़े थे.

5. लीक से हटकर फिल्‍में बनाने वाले आमिर खान ने पहली किसिंग सीन जूही चावला के साथ किया था. आमिर ने बतौर अभिनेता पहली फ़िल्म ‘कयामत से कयामत में’ पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जूही को किस किया था. यहां तक कि ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘इश्क’ फ़िल्म में आमिर ने खूबसूरत जूही चावला को किस किया था.

6. वर्ष 1990 में उन्‍होंने ‘प्रतिबंध’ और ‘स्‍वर्ग’ जैसी फिल्‍मों में काम किया. ‘स्‍वर्ग’ में गोविंदा और राजेश खन्‍ना ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. वहीं ‘प्रतिबंध’ राजनीति पर आधारित हैं. इस फिल्‍म के लिए वे सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित हुई थी.

7. महेश भट्ट के निर्देशन में बनी वर्ष 1993 की फिल्‍म ‘हम है राही प्‍यार के’ में दर्शकों ने जूही चावला के चुलबुले अंदाज को खासा पसंद किया. फिल्‍म में उनके आपोजिट आमिर खान ने काम किया था. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया. वर्ष 1993 में ही उन्‍होंने यश चोपड़ा की फिल्‍म ‘डर’ में काम किया. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

8. वर्ष 1997 में उन्‍होंने उद्योगपति जय मेहता से शादी कर ली. उनके दो बच्‍चे हैं बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन. जूही फिलहाल बड़े पर्दे से दूर अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं.

9. जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ मिलकर ‘ड्रीम्स अनलिमिटेड’ बैनर की स्थापना की. इस बैनर तले ‘चलते चलते’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ और ‘अशोका’ जैसी फिल्‍मों का निर्माण किया. तीनों ही फिल्‍मों में शाहरुख खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

10. जूही ने अपने सिने करियर में लगभग 80 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया. दर्शकों ने उनकी और आमिर की जोड़ी को पर्दे पर खासा पसंद किया. उनकी आखिरी फिल्म 2016 में आईं ‘चॉक एंड डस्टर’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें