कानूनी पचड़े में फंसी शाहरुख-करण की ”इत्‍तेफाक”, अक्षय के सिगरेट पकड़े पोस्‍टर पर मचा बवाल

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, सोनाक्षी सिन्‍हा और अक्षय खन्‍ना की फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म को अच्‍छे रिव्‍यूज मिले है और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. वहीं विदेश में फिल्‍म ने पहले हफ्ते में 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. लेकिन लगता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 2:04 PM

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, सोनाक्षी सिन्‍हा और अक्षय खन्‍ना की फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म को अच्‍छे रिव्‍यूज मिले है और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. वहीं विदेश में फिल्‍म ने पहले हफ्ते में 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. लेकिन लगता है शाहरुख खान का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबरों के अनुसार शाहरुख की रेड चिलीज और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्‍शन कानून पचड़े में फंस गई है.

बता दें कि ‘इत्‍तेफाक’ को करण की धर्मा प्रोडक्‍शन और शाहरुख की रेड चिलीज ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. दरअसल, फिल्‍म के पोस्‍टर में अक्षय खन्‍ना ने होठों में सिगरेट दबाया है और हाथ में लाइटर पकड़ा है. इस पोस्‍टर के मद्देनजर दिल्‍ली सरकार के हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने दोनों प्रोडक्‍शन हाउस को नोटिस भेज दिया है.

हेल्‍थ डिपार्टमेंट का कहना है कि यह पोस्‍टर स्‍मोकिंग को बढावा दे रहा है. फिल्‍म के प्रोड्यसर्स पर COTPA यानी Cigarette and Other Tobacco Products Act 2003 के उल्‍लंघन का आरोप लगा है.

सूत्रों के मुताबिक दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी एस के अरोड़ा ने बताया है कि उन्‍होंने तीन दिन पहले फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स को स्पीड पोस्ट और ईमेल के जरिए नोटिस भेज दिया है. हालांकि इस नोटिस का अभी ते कोई जवाब वहां से नहीं आया है.

बताया जा रहा है कि अगर फिल्म के प्रोड्यूसर्स इस पोस्टर को सोशल मीडिया समेत अन्य जगहों से नहीं हटाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें फिल्म 3 नंवबर को रिलीज हुई थी.

Next Article

Exit mobile version