200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई ”गोलमाल अगेन”, अजय देवगन के लिए खास है ये आंकड़ा

रोहित शेट्टी की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ ने लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है. फिल्‍म रविवार को 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई. यह फिल्‍म इस साल 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली पहली फिल्‍म बन गई है. इस फिल्‍म में रोहित शेट्टी ने कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का तड़का लगाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 3:43 PM

रोहित शेट्टी की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ ने लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है. फिल्‍म रविवार को 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई. यह फिल्‍म इस साल 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली पहली फिल्‍म बन गई है. इस फिल्‍म में रोहित शेट्टी ने कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का तड़का लगाया है. अजय देवगन के लिए यह फिल्‍म बेहद खास है क्‍योंकि यह उनकी 200 करोड़ में शामिल होनेवाली पहली फिल्‍म बन गई है.

फिल्‍म ने चौथे हफ्ते में रविवार को 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म की अभी तक की कुल कमाई 201.43 लाख रुपये हो गई है. रोहित शेट्टी की यह दूसरी फिल्‍म है जिसने 200 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले उनकी फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ ने 226 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, परिणीति चोपड़ा और तब्‍बू मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश ने निगेटिव किरदार की जिम्‍मेदारी संभाली है. जानें फिल्‍म ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं :

1. ‘गोलमाल अगेन’ इस साल 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली प‍हली फिल्‍म बन गई है. साथ ही दीवाली के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍मों में सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है.

2. फिल्‍म ने भारत की अब तक 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप का स्थान हासिल कर लिया है.

3. ‘गोलमाल अगेन’ नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी कॉमेडी फिल्म बन चुकी है.

4. इस दिवाली पर 30 करोड़ 14 लाख रूपये कमाई के साथ ओपनिंग लेने वाली ‘गोलमाल अगेन’ तीसरे वीकेंड पर भी दूसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है.

गोलमाल अगेन पहले तीनों हफ्ते में शानदार कमाई करती रहीं, लेकिन चौथे हफ्ते में कमाई का ग्राफ थोड़ा गिरा. हालांकि 24वें दिन फिल्‍म 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने में कामयाब रही. आंकड़ों पर नजर डाले में पिछले 5 सालों में बॉलीवुड के तीनों खान (आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान) के अलावा रितिक रोशन को जगह मिली है. साल 2012 में कोई भी फिल्‍म 200 करोड़ में शामिल नहीं हुई थी. सलमान की ‘एक था टाइगर’ ने 198 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

साल 2013
धूम 3 (आमिर खान)- 280 करोड़ 25 लाख
कृष 3 (रितिक रोशन)- (240 करोड़ 50 लाख
चेन्नई एक्सप्रेस (शाहरुख खान)- 227 करोड़ 18 लाख

साल 2014
पीके (आमिर खान)- 339 करोड़ 50 लाख
किक (सलमान खान)- 223 करोड़
शाहरुख खान (हैप्पी न्यू ईयर)- 205 करोड़

साल 2015
बजरंगी भाईजान (सलमान खान)- 320 करोड़ 34 लाख
प्रेम रतन रतन धन पायो (सलमान खान)- 207 करोड़

साल 2016
दंगल (आमिर खान)- 387 करोड़ 39 लाख रूपये
सुलतान (सलमान खान)- 300 करोड़ 45 लाख

फिल्‍म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने गोलमाल की पांचवी कड़ी की भी घोषणा कर दी है. फिलहाल फिल्‍म की पूरी टीम फिल्‍म की सक्‍सेस पार्टी इंज्‍वॉय कर रही है. पिछले दिनों पार्टी की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

Next Article

Exit mobile version