विवेक की हॉलीवुड फिल्में करने में दिलचस्पी नहीं

मुंबई: हॉलीवुड की फिल्म ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2 ’ के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देने वाले अभिनेता विवेक ओबेराय का कहना है कि वह हॉलीवुड फिल्म करने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं है और केवल अहम भूमिकाएं ही करेंगे. विवेक ने कहा, ‘‘हॉलीवुड फिल्में करने को लेकर मैं उत्साहित नहीं हूं. एक फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:36 PM

मुंबई: हॉलीवुड की फिल्म ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2 ’ के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देने वाले अभिनेता विवेक ओबेराय का कहना है कि वह हॉलीवुड फिल्म करने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं है और केवल अहम भूमिकाएं ही करेंगे.

विवेक ने कहा, ‘‘हॉलीवुड फिल्में करने को लेकर मैं उत्साहित नहीं हूं. एक फिल्म में पांच मिनट की भूमिका करने में मेरी दिलचस्पी नहीं है. मेरे लिए भूमिका मायने रखती है और अगर किरदार उत्साहित करता है तो करुंगा.’’ अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, इरफान खान, अनुपम खेर समेत अन्य सितारे हॉलीवुड फिल्मों में भूमिका निभा चुके हैं.विवेक ने कहा कि ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2’ में इलेक्ट्रा की भूमिका के लिए डब करने पर इसलिए राजी हुए क्योंकि वह सुपरहीरो के बहुत बडे प्रशंसक हैं.

उन्होंने कहा कि डबिंग उनके लिए नया नहीं है. विवेक ने कहा, ‘‘अभिनेता बनने से पहले मैं डबिंग आर्टिस्ट रहा हूं. मैंने इसके लिए प्रशिक्षण लिया. एक ऐसी फिल्म में जिसमें आप काम नहीं कर रहे हो उसके लिए डबिंग करना बिल्कुल अलग अनुभव है. अन्य भाषा और अन्य किरदार के लिए डब करना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन यह मजेदार अनुभव रहा.’’

Next Article

Exit mobile version